10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रक्रिया के लिए कोषांग का हुआ गठन

चुनाव प्रक्रिया के लिए कोषांग का हुआ गठनफोटो-05 मतपेटी का जांच करते अधिकारी महाराजगंज. आगामी छह मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड के बीडीओ रवि कुमार द्वारा कोषांग का गठन कर दिया गया है. सभी अधिकारी अपने-अपने कोषांग में काम के निबटारे में लगे हैं. बीडीओ के अलावा चार एआरओ बनाये गये हैं. […]

चुनाव प्रक्रिया के लिए कोषांग का हुआ गठनफोटो-05 मतपेटी का जांच करते अधिकारी महाराजगंज. आगामी छह मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड के बीडीओ रवि कुमार द्वारा कोषांग का गठन कर दिया गया है. सभी अधिकारी अपने-अपने कोषांग में काम के निबटारे में लगे हैं. बीडीओ के अलावा चार एआरओ बनाये गये हैं. इसमें बीएओ हरिशंकर सिंह, बीइओ रामकुमार मांझी, जेएसएस व एलएओ को शामिल किया गया है. इनकी सहायता में प्रखंड के चार कर्मी लगाये गये हैं. प्रबंधन कोषांग में बीइओ को प्रभारी बनाया गया है. सामग्री, मत पेटिका व वाहन कोषांग का प्रभारी बीएओ को बनाया गया है. इनके सहयोग में जेएसएस को लगाया गया है. प्रेक्षक कोषांग का प्रभारी एमओ रवि कुमार को बनाया गया है. आय-व्यय के प्रभारी विश्वजीत कुमार, आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी सीओ रवि राज, प्रशिक्षण प्रभारी जेएसएस व मतदान केंद्र कोषांग के प्रभारी बीसीओ बनाये गये हैं. बीडीओ ने बताया कि चुनाव के लिए बड़ी 180 मतपेटी, 533 मध्यम मतपेटियों की सफाई व ग्रीसिंग का काम कराया जा रहा है, जो चुनाव के पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें