19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के युवा बने हुनरमंद

नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के युवा बने हुनरमंदप्रयास. एसएसबी की पहल पर आइटीआइ में 30 दिनों का दिया गया प्रशिक्षणफोटो- सनत -23,26सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम चला कर मोहनपुर व आमस के 40 युवाओं को दी गयी ट्रेनिंगट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवाओं को डीएम, एसएसपी व एसएसबी के कमांडेंट ने भेंट किये प्रमाणपत्र, रोजगार […]

नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के युवा बने हुनरमंदप्रयास. एसएसबी की पहल पर आइटीआइ में 30 दिनों का दिया गया प्रशिक्षणफोटो- सनत -23,26सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम चला कर मोहनपुर व आमस के 40 युवाओं को दी गयी ट्रेनिंगट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवाओं को डीएम, एसएसपी व एसएसबी के कमांडेंट ने भेंट किये प्रमाणपत्र, रोजगार दिलाने की पहल भी शुरूइंट्रोनक्सलग्रस्त क्षेत्रों के युवाओं को स्किल्ड व स्वावलंबी बनाने के लिए एसएसबी की पहल पर आइटीआइ में ट्रेनिंग दी गयी. इन युवाओं को डीएम, एसएसपी व एसएसबी के कमांडेंट ने प्रमाणपत्र दिये. संवाददाता4गयाझारखंड की सीमा से सटे नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के युवाओं को हुनरमंद बना कर उन्हें रोजगार दिलाने व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विगत आठ मार्च को गया स्थित आइटीआइ में दिया जा रहा प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस अवसर पर डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक व एसएसबी के कमांडेंट महेश कुमार ने ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके मोहनपुर व आमस क्षेत्र के 40 युवाओं को प्रमाणपत्र सौंपे.मौके पर डीएम व एसएसपी ने युवाओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके लिए रोजगार दिलाने की पहल भी शुरू कर दी गयी है व इसके लिए सड़क निर्माण सहित अन्य कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि युवाओं को अपने घर के आसपास ही रोजगार मुहैया कराया जा सके. इसके साथ ही ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवा स्वावलंबी(स्वरोजगार) बन कर भी बेहतर जीवन जी सकेंगे. प्रमाणपत्र देते हुए एसएसपी व एसएसबी के कमांडेंट ने भी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अब रोजगार के लिए प्रयासरत होने की नसीहत दी. युवाओं को अधिकारियों ने प्रेरित किया व उक्त क्षेत्रों के अन्य युवाओं को भी अपने व अपने परिवार-समाज के लिए काम करने के लिए उत्साहित करने को कहा. उल्लेखनीय है कि आठवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम(स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत चलाये जा रहे जन कल्याण कार्यक्रम में नक्सलग्रस्त मोहनपुर व आमस प्रखंड के 40 युवाओं को एक महीने का गया आइटीआइ में बेसिक इलेक्ट्रिकल्स व बेल्डिंग आर्क कोर्स कराया गया. इसमें ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को समापन पर प्रमाणपत्र देकर विदा किया गया. इस अवसर पर आइटीआइ के प्राचार्य व एसएसबी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. एसएसबी के कमांडेंट महेश कुमार ने बताया कि केंद्र से फंड उपलब्ध होने के बाद अन्य युवाओं को भी बेसिक ट्रेनिंग दिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें