सीपी लीग में लायंस ने फाइटर्स को 57 रनों से हराया संवाददाता 4 देवघर छत्तीसी प्रीमीयर लीग(सीपीएल) के अंतर्गत शुक्रवार को लायंस व फाइटर्स के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी फाइटर्स की टीम ने 15 अोवरों के निर्धारित मैच में आठ विकेट खोकर 156 रन बनाये. टीम के बल्लेबाज कन्हैया ने 50 रन, राहुल बलियासे ने 35 व निलेश ने 30 रनों का योगदान दिया. फाइटर्स के गेंदबाज बिट्टु, सौरव व छोटू ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइटर्स टीम के खिलाड़ी 11.5 अोवर में 99 रन बनाकर ढेर हो गये. हालांकि टीम के बल्लेबाज राहुल ने 20 रन, नागा ने 19 व बिट्टु ने 29 रन बनाकर थोड़ी देर संघर्ष तो किया. मगर बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो जाने के कारण टीम की नैय्या डूब गयी. लायंस के गेंदबाज बच्चू ने दो अोवरों में दो रन दे चार विकेट, जयंत झा ने तीन व किशन ने दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया. बच्चू को घातक गेंदबाजी के लिए मैन अॉफ द मैच चुना गया. मैच में सूरज व राजेश ने अंपायर, स्कोरर की नितेश ने व अज्जू ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी.
???? ??? ??? ????? ?? ??????? ?? 57 ???? ?? ?????
सीपी लीग में लायंस ने फाइटर्स को 57 रनों से हराया संवाददाता 4 देवघर छत्तीसी प्रीमीयर लीग(सीपीएल) के अंतर्गत शुक्रवार को लायंस व फाइटर्स के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी फाइटर्स की टीम ने 15 अोवरों के निर्धारित मैच में आठ विकेट खोकर 156 रन बनाये. टीम के बल्लेबाज कन्हैया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement