17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रखंड अध्यक्ष पर धमकी देने का मामला दर्ज

राजद प्रखंड अध्यक्ष पर धमकी देने का मामला दर्जरघुनाथपुर. बीडीओ को धमकी देने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर रघुनाथपुर के राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव पर स्थानीय थाने में बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय द्वारा मामला दर्ज कराया गया है़ बीडीओ द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक, छह अप्रैल को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण […]

राजद प्रखंड अध्यक्ष पर धमकी देने का मामला दर्जरघुनाथपुर. बीडीओ को धमकी देने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर रघुनाथपुर के राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव पर स्थानीय थाने में बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय द्वारा मामला दर्ज कराया गया है़ बीडीओ द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक, छह अप्रैल को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के दौरान उनके सरकारी मोबाइल पर दोपहर के करीब एक फोन आया व कहा गया कि मैं राजद का प्रखंड अध्यक्ष बोल रहा हू़ं पंचायत भवन पर पेंशन क्यों बंटवा रहे हो? तुम घूस लेकर केवल रघुनाथपुर में पेंशन बंटवा रहे हो़ बंटवाना बंद करो, नहीं तो जला दूंगा़ उन्होंने आगे लिखा है कि इसकी सूचना मैंने जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को दूरभाष से दी. इस मामले थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बीडीओ श्री उपाध्याय के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 40/16 दर्ज कर लिया गया है़ इस मामले में अनुसंधान जारी है व वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जायेगी. रघुनाथपुर बीडीओ के खिलाफ राजद प्रखंड अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत कीरघुनाथपुर. राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने गुरुवार की रात्रि रघुनाथपुर बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है़ श्री यादव ने आयोग से शिकायत की कि बीडीओ श्री उपाध्याय पंचायत चुनाव के दौरान प्रखंड के कुछ अपने स्वाजातीय उम्मीदवारों को अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे है़ं उन्होंने मेल के जरिये चुनाव आयोग व जिलाधिकारी को लिखी शिकायत में 6 अप्रैल को वितरित हो रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दौरान रघुनाथपुर पंचायत भवन पर निवर्तमान मुखिया के मौजूद होने की शिकायत दूरभाष के से की, तो वो दो घंटे बाद पंहुचे व देरी से आने का कारण पूछे जाने पर भड़क गये व बोले तुम कौन होते हो ये बात पूछने वाले मैं सरकारी कर्मचारी हूं. श्री यादव ने चुनाव आयोग से कहा कि इस स्थिति में रघुनाथपुर के पंचायत चुनाव में पारदर्शी चुनाव होने में संशय है़ इसलिए श्री यादव ने बीडीओ श्री उपाध्याय को इस चुनाव से अलग रखने की मांग की है़ इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि मैं चुनाव में पूरी तरह से पारदर्शिता बरत रहा हूं. मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ पर डीएम करें कार्रवाईरघुनाथपुर. राजद नेता सह रघुनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हामिद रजा खां उर्फ डब्ल्यू ने रघुनाथपुर में कुछ लोगों को लाभ पंहुचाने के लिए पंचायत के आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच करने की मांग की है़ उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राजकिशोर यादव अकेले नही हैं, राजद की जिला इकाई उनके साथ है़ उन्होंने बताया कि बीडीओ अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्ति विशेष को लाभ पंहुचा रहे हैं, जिसका विरोध करने पर राजकिशोर यादव पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया़ श्री खां ने बताया कि वर्तमान बीडीओ के रहते रघुनाथपुर में पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से नहीं हो पायेगा़ उन्होंने बताया कि जिला राजद इकाई बीडीओ के खिलाफ सड़क पर उतरने से परहेज नहीं करेगी. इसके लिए पार्टी के अंदर विचार-विमर्श चल रहा है. एक से दो दिन में पार्टी की तरफ से निर्णायक कदम उठाया जायेगा़ वहीं, बीडीओ ने बताया कि आरक्षण रोस्टर बनाते समय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देर्शों का पालन किया गया है़ आरोप गलत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें