15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोष वाद्य यंत्रों के साथ पथ संचलन

घोष वाद्य यंत्रों के साथ पथ संचलन तस्वीर 01 बचरा में पथ संचलन में शामिल बच्चे 02 राय के प्रभातफेरी में प्रस्तुत झांकी.पिपरवार. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (विक्रम संवत 2073) पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय व पिपरवार के भैया-बहनों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. आचार्यों के नेतृत्व में पुरानी राय व बचरा एक नंबर से […]

घोष वाद्य यंत्रों के साथ पथ संचलन तस्वीर 01 बचरा में पथ संचलन में शामिल बच्चे 02 राय के प्रभातफेरी में प्रस्तुत झांकी.पिपरवार. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (विक्रम संवत 2073) पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय व पिपरवार के भैया-बहनों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. आचार्यों के नेतृत्व में पुरानी राय व बचरा एक नंबर से घोष वाद्य यंत्रों के साथ पथ संचलन किया गया. इसमें शामिल बच्चों ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. पथ संचलन के दौरान श्रीकृष्ण, राम-लक्ष्मण, भोले शंकर सहित हनुमान वेशधारी सचिन कुमार सोनी व श्रीकृष्ण वेशधारी प्रियांशु ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. प्रभातफेरी में शामिल बच्चों का राय निवासी बिनोद अग्रवाल ने स्वागत कर जलपान कराया. इधर बचरा एक नंबर से शुरू हुई प्रभातफेरी में शामिल बच्चों को गुंजन कुमारी, रंजीत मिश्रा, दिलीप अंबष्ठ, अनूप दाराद द्वारा जलपान कराया गया. पथ संचलन बचरा चार नंबर मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. आचार्यों ने नववर्ष प्रतिपदा के महत्व की जानकारी दी. मौके पर प्रधानाचार्य गणेश महतो, रामनिवास पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, विनोद वर्मा, ओंकार तिवारी, अरुण कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, प्रेमजीत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें