डकैती कांड में शामिल आरोपित गिरफ्तार आरोपी बैटरी चोरी गिरोह का भी सरगनाचोरी की बाइक सहित बैटरी काटने के औजार बरामदशहर के बंद पड़े घरों में व बड़े-बड़े बैटरी की चोरी की घटना को देता था अंजाम फोटो:-18, 19परिचय:- नगर थाना में गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस, आरोपित के पास से बरामद औजार व सामानमधुबनी. गत वर्ष 13 अक्तूबर को कईटोला गांव स्थित दिलीप मंडल के घर हुए डकैती कांड में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी गुरुवार को हुई. गिरफ्तार अपराधी रंजन चौधरी बेनीपट्टी के सरसों का मूल निवासी है. इन दिनों वह शहर से सटे सप्ता गांव में किराये का मकान लेकर बंद पड़े घरों में चोरी एवं शहर के विभिन्न स्थानों से बड़े- बड़े जेनरेटर की बैटरी की चोरी किया करता था. उक्त जानकारी नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्रा ने नगर थाना पर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार रंजन चौधरी आदतन शातिर अपराधी है ,वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका हैं. माल गोदाम रोड से हुई गिरफ्तारीनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस व पैंथर बल द्वारा बीती रात गश्ती के दौरान संदिग्धावस्था में घूमते मोटर साइकिल सवार को रूकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल सवार दो लोग भागने लगे. पुलिस बलों द्वारा पीछा करने पर माल गोदाम रोड में मोटर साइकिल छोड़कर बस स्टैंड की ओर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर शातिर रंजन चौधरी को गिरफ्तार किया. वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर एक दूसरा अपराधी मो. अमरूल्ला भागने में सफल रहा.
डकैती कांड में शामिल आरोपित गिरफ्तार
डकैती कांड में शामिल आरोपित गिरफ्तार आरोपी बैटरी चोरी गिरोह का भी सरगनाचोरी की बाइक सहित बैटरी काटने के औजार बरामदशहर के बंद पड़े घरों में व बड़े-बड़े बैटरी की चोरी की घटना को देता था अंजाम फोटो:-18, 19परिचय:- नगर थाना में गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस, आरोपित के पास से बरामद औजार व सामानमधुबनी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement