19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष प्रतिपदा पर हुए कई कार्यक्रम

वर्ष प्रतिपदा पर हुए कई कार्यक्रम छपरा. भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को विभिन्न संस्थाओं ने जोश व जश्न के माहौल में आयोजित किया. एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देते हुए मंगल कामना की गयी, तो दीपोत्सव एवं मिष्ठान वितरण के द्वारा प्रसन्नता का इजहार किया गया. भाजपा आरटीआइ मंच के साहित्य प्रेस में नववर्ष […]

वर्ष प्रतिपदा पर हुए कई कार्यक्रम छपरा. भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को विभिन्न संस्थाओं ने जोश व जश्न के माहौल में आयोजित किया. एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देते हुए मंगल कामना की गयी, तो दीपोत्सव एवं मिष्ठान वितरण के द्वारा प्रसन्नता का इजहार किया गया. भाजपा आरटीआइ मंच के साहित्य प्रेस में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार सिंह ने नव संवत्सर को राष्ट्रीय गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया. उन्होंने इस दिवस के महत्व को रेखांकित किया. मौके पर आरके सिंह, अशोक , अरविंद , अखिलेश , प्रवीण सिंह, मिंकु गिरि, पवन वर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, सुनील मांझी, रामाशंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा मठ-मंदिर व घरों में एक लाख 25 हजार दीप प्रज्वलित कर नववर्ष का स्वागत किया गया. जबकि शिव पार्वती मंदिर में कलश स्थापना कर प्रात: दुर्गा सप्तशती पाठ एवं संध्या में रामचरित मानस का संगीतमय पाठ प्रारंभ हुआ. 15 अप्रैल को पाठ समाप्ति के साथ ही रामजन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जायेगी. उक्त जानकारी सियाराम सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें