आज है राष्ट्रीय लोक अदालत सीवान. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन है. इसमें सिविल वाद, राजस्व वाद, लेबर वाद, परिवार वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए दो बेंचों का गठन किया गया है. पहली बेंच में एसीजेएम सह विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव धीरेंद्र मिश्रा, अधिवक्ता प्रेमचंद्र तिवारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता युगुल किशोर दुबे हैं. वहीं, दूसरी बेंच में एसडीजेएम प्रेम कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव हैं. यह लोक अदालत सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. दुष्कर्म मामले में पीड़िता की हुई गवाहीसीवान. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पीड़िता की गवाही हुई. बचाव पक्ष के अधिवक्ता के नहीं आने से गवाह को कोर्ट में डिसचार्ज कर दिया. सहायक विशेष अभियोजक ललन राम ने बताया कि इस मामले में पूर्णियां के मो. अब्दुल खालिद आरोपित हैं. वह जीबी नगर थाने के दीनदयालपुर के पास एक मसजिद में इमाम था. बच्चियों को अरबी की शिक्षा भी देता था. उसी दौरान एक नाबालिग लड़की का बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया. उसे पूर्णिया जिले के झगरूआ थाने के पतिरंगा गांव में लेकर चला गया. पुलिस ने वहां से लड़की को बरामद कर लिया. इमाम खालिद इस मामले में जेल में बंद है. उसके खिलाफ अनुसंधानकर्ता को छोड़ कर सभी गवाहों की गवाही हो चुकी है.
आज है राष्ट्रीय लोक अदालत
आज है राष्ट्रीय लोक अदालत सीवान. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन है. इसमें सिविल वाद, राजस्व वाद, लेबर वाद, परिवार वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए दो बेंचों का गठन किया गया है. पहली बेंच में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement