11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों में अब ओ-लैब से दी जायेगी प्रायोगिक शक्षिा

प्राइवेट स्कूलों में अब ओ-लैब से दी जायेगी प्रायोगिक शिक्षा पारंपरिक प्रयोगशाला की जगह लेगा ऑन लाइन लैब चरणबद्ध सभी स्कूलों मेंं लागू 9 वीं व 10 वीं में मिलेगा लाभपहले शिक्षक होंगे प्रशिक्षित सीबीएसइ ने जारी किया निर्देशदरभंगा : सीबीएसीई से संबद्ध विद्यालयों के छात्रों को अब ऑन लाइन लैब (ओ-लैब) के माध्यम से […]

प्राइवेट स्कूलों में अब ओ-लैब से दी जायेगी प्रायोगिक शिक्षा पारंपरिक प्रयोगशाला की जगह लेगा ऑन लाइन लैब चरणबद्ध सभी स्कूलों मेंं लागू 9 वीं व 10 वीं में मिलेगा लाभपहले शिक्षक होंगे प्रशिक्षित सीबीएसइ ने जारी किया निर्देशदरभंगा : सीबीएसीई से संबद्ध विद्यालयों के छात्रों को अब ऑन लाइन लैब (ओ-लैब) के माध्यम से प्रायोगिक शिक्षा दी जायेगी. इस व्यवस्था को चरणबद्ध लागू किया जायेगा. शुरू में ओ लैब की सुविधा स्वैच्छिक होगी, किंतु धीरे-धीरे इसे सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा. इस आशय के निर्देश सीबीएसइ ने सात अप्रैल 16 को सभी स्कूल प्रबंधन को दिया है. बोर्ड के संयुक्त निदेशक डा. श्वेता सिंह ने पारंपरिक प्रयोगशाला की जगह इसे कम व्यय में वर्चुअल लर्निंग का बेहतर तरीका बताती है. उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से इसके लिए आर्थिक मदद का उल्लेख करते हुए बताती है कि इसे सीडीएएस मुंबई व कोलम के अमृता विश्वविद्यालय के थीम पर अपनाया जा रहा है. इससे स्कूली छात्रों को न केवल समय की बरबादी से बचाव हो पायेगा, बल्कि ग्राफिकल रिसेम्बलिंग से बेहतर उपलब्धि होगी. ओ लैब से प्रायोगिक शिक्षा इन स्कूलों में पढ़ने वाले 9 वीं एवं 10 वीं कक्षा के छात्रों को दी जायेगी. इन छात्रों को भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित एवं अंगरेजी विषय में इससे शिक्षित किया जायेगा. सीबीएसई भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से शिक्षको का प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है. चरणबद्ध सभी स्कूल प्रबंधन को अपने शिक्षकों को प्रशिक्षित कराने का निर्देश दिया है ताकि इसका लाभ इन कक्षाओ में पढ़ने वाले छात्रों को अविलंब मिलना शुरू हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें