19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????// ?????? ? ???? ?? ????? ??? ?? ????, ????? ???? ?????

हादसा// कंटेनर व टेलर की टक्कर में एक घायल, घंटों सड़क बाधितप्रतिनिधि 4 हंसडीहाहंसडीहा-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर एक कंटेनर और टेलर में टक्कर हो गयी. जिससे टेलर का चालक घायल हो गया. लकडाटांड़ के समीप पुल पर गुरुवार की मध्य रात्रि हुए इस हादसे के बाद घंटों देर तक सड़क जाम रहा. हादसे के […]

हादसा// कंटेनर व टेलर की टक्कर में एक घायल, घंटों सड़क बाधितप्रतिनिधि 4 हंसडीहाहंसडीहा-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर एक कंटेनर और टेलर में टक्कर हो गयी. जिससे टेलर का चालक घायल हो गया. लकडाटांड़ के समीप पुल पर गुरुवार की मध्य रात्रि हुए इस हादसे के बाद घंटों देर तक सड़क जाम रहा. हादसे के बाद रातभर और अगले दिन सुबह तक इस मार्ग पर बड़ी छोटी वाहनें फंसे रहे. घटना की सूचना पाकर रात में ही थाना प्रभारी अजय कुमार, सअ़नि गणेश चौधरी, सअ़नि कृष्णा प्रसाद धानुक सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ पुलिस यहां टेलर (एनएल 02 जी 0999) एवं (कंटेनर एनएल 02 एल 5396) को पुल पर से हटाने की कोशिश में जुट गयी. इस दौरान पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ा. इससे पहले पुलिस ने घटना में घायल टेलर के घायल अरुण राम को इलाज के लिये सरैयाहाट अस्पताल में भर्ती कराया़ अगले दिन शुक्रवार को दो क्रेन मंगवाकर किसी तरह मार्ग को चालू किया गया़ जाम के हटने के बाद पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया़……………………………………फोटो08 हंसडीहा 01क्रेन से निकलते पुल पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन…………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें