ओके :: झामुमो ने महगामा विस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक // झारखंड को अगर बचाना है तो करें आंदोलन:हेमंत तसवीर:18 कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हेमंत सोरेन 19 एवं बैठक में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताप्रतिनिधि 4 महगामाझामुमो ने महगामा विस कार्यकर्ताओं के साथ 10 अप्रैल की तैयारी को लेकर बैठक की. महगामा विस के झामुमो कार्यकर्ताओं को जुटाया. इस दौरान श्री सोरेन ने कहा कि झारखंडी अस्मिता को बचाने के लिए लोगों को आंदोलन करना होगा. रघुवर सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है.खून पसीना से सींचकर झारखंड को अलग करने का काम किया है. यदि झारखंडियों को इसके लिए अपनी जान की कीमत भी चुकानी होगी तो वे चुकायेंगे.झारखंड में लेागों ने जो सपना देखा था. वह सपना ही रह गया.रघुवर सरकार के षड़यंत्र के तहत झारखंड की जमीन को कौड़ी के भाव बेचने का काम किया है. कहा कि झारखंड के मूलवासी को ठगे गये है.उन्होंने कहा कि इस पर सबों को चिंतन करने की आवश्यकता है.हर व्यक्ति को अपना अधिकार छीनकर लेना होगा. कहा कि यह राज्य आंदोलनकारियों का राज रहा है. बताया कि जिले में 10 अप्रैल का कार्यक्रम एेतिहासिक होगा. सभी कार्यकर्ताओं से गोड्डा की जनसभा को कारगर बनाये जाने की अपील की. कहा कि महगामा विस की कार्यकर्ताओं की भागीदारी ज्यादा होनी चाहिए.वही पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने भी भीड़ को संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, सुरेंद्र मोहन केशरी, घनश्याम यादव, शत्रुघ्न सिंहआदि महगामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी भी दौरे पर थे.
??? :: ?????? ?? ?????? ??? ???????????? ?? ??? ?? ???? // ?????? ?? ??? ????? ?? ?? ???? ??????:?????
ओके :: झामुमो ने महगामा विस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक // झारखंड को अगर बचाना है तो करें आंदोलन:हेमंत तसवीर:18 कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हेमंत सोरेन 19 एवं बैठक में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताप्रतिनिधि 4 महगामाझामुमो ने महगामा विस कार्यकर्ताओं के साथ 10 अप्रैल की तैयारी को लेकर बैठक की. महगामा विस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement