13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवनीत के सिर सजा बेस्ट बेबी का ताज

अवनीत के सिर सजा बेस्ट बेबी का ताज लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महिला जब गर्भवती होती है उस दिन से बच्चे की परवरिश में मां अौर पिता दोनों की अहम भूमिका होती है. जन्म के बाद तीन वर्ष होने तक उसकी खास देखभाल मां को रखनी चाहिए. दो बच्चों में तीन का अंतर, बच्चे की […]

अवनीत के सिर सजा बेस्ट बेबी का ताज लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महिला जब गर्भवती होती है उस दिन से बच्चे की परवरिश में मां अौर पिता दोनों की अहम भूमिका होती है. जन्म के बाद तीन वर्ष होने तक उसकी खास देखभाल मां को रखनी चाहिए. दो बच्चों में तीन का अंतर, बच्चे की साफ-सफाई, नियमित टीकाकरण एवं छह महीने तक मां के दूध का सेवन आदि बातों पर मां का विशेष ध्यान रहना चाहिए. यह बातें कल्याणी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित बेबी शो में मर्सी अस्पताल की डॉ शीला प्रसाद ने कही. उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया साथ ही चैंपियन बेबी को गोद लेकर उसे ताज पहनाया. इस मौके पर जज व अतिथि के रूप में डॉ सुमित्रा मांझी एवं नीता सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण ट्रस्ट की सचिव रीनी गुहा ने दी. उन्होंने बताया कि इस शो में 50 से अधिक मां एवं बच्चों ने भाग लिया. तीन ग्रुप में प्रतियोगिता रखी गयी थी. जीरो से छह महीना, छह महीने से एक साल, एक साल से दो साल तक के बच्चों की जांच की गयी. साथ ही माताअों से सवाल पूछे गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयश्री, स्मिता सिंह, नीता सिन्हा, अमिता दूबे एवं रीनी गुहा का विशेष योगदान रहा.विजयी अोवर अॉल चैंपियन – अवनीत मलियाग्रुप ए ( जीरो- छह महीना) प्रथम- अोम प्रकाश द्वितीय- सारांशतृतीय- शैलजाग्रुप बी ( छह महीने से एक साल) प्रथम- रणवीर द्वितीय- अर्पण कुमार तृतीय – अंश दासग्रुप सी- ( एक साल से दो साल तक) प्रथम- अवनीत द्वितीय- माहीतृतीय- आर्यन गिरीचतुर्थ – सिमरन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें