थाने के ड्राइवर को एसएसपी की चेतावनी, खाली करो अवैध कब्जा, नहीं तो जायेगी नौकरी – पत्रकार नगर थाने में पदस्थापित चालक ने व्यवसायी की जमीन और मकान पर किया है कब्जा- खाली करने के बजाय व्यवसायी को जमीन की बात भूल जाने की देता है सलाह – एसएसपी से मिल कर व्यवसायी ने की शिकायत, तत्काल कार्रवाई को दिये गये निर्देश संवाददाता4पटना वरदी के दम पर जमीन-मकान पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है. पत्रकार नगर थाने में पदस्थापित चालक सरोज कुमार उपाध्याय पिछले पांच साल से कब्जा जमाये हुए है. अपनी जमीन हासिल करने के लिए व्यवसायी ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में सुलहनामा करा चुका है, पर उन्हें न्याय नहीं मिला है. थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट चुके व्यवसायी शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज से मिले. उन्होंने पूरी बात बतायी. इस पर एसएसपी ने थानेदार से बात की और जल्द कब्जा करने के निर्देश दिया. एसएसपी ने चालक को चेतावनी दी है, अगर जमीन खाली नहीं की, तो नौकरी चली जायेगी. दरअसल पटना सिटी में जंगली प्रसाद लेन के रहनेवाले संजय कुमार व्यवसायी हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में चौक शिकारपुर, दुंदी बाजार में 12 धूर, तीन धुरकी जमीन की रजिस्ट्री करायी थी. उन्होंने यह जमीन मुकेश कुमार यादव से खरीदी थी. जमीन पर एक पुराना मकान बना हुआ था और बाकी जमीन खाली थी. संजय का कहना है कि उस मकान में पत्रकार नगर थाने में तैनात गाड़ी चालक सरोज कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ पहले से रह रहे थे. रजिस्ट्री के बाद उसे मकान खाली करने को हमने कहा, लेकिन वे तारीख पर तारीख देते रहे. थक-हार कर उसने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया. इस पर दोनों पक्षों को बैठा कर सुलह करायी गयी. संजय का कहना है कि सरोज ने लिख कर दिया कि वह 30 नवंबर, 2015 को मकान-जमीन खाली कर देंगे. इसके बाद चालक ने मकान तो खाली कर दिया, लेकिन बगल में मौजूद खाली जमीन पर निर्माण करा कर रहने लगा. मामला वहीं जाकर अटक गया, जहां से शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक संजय चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को वे एसएसपी मनु महाराज से मिले. उन्होंने आवेदन देकर अपनी समस्या बतायी. इसके बाद एसएसपी ने पत्रकार नगर थानेदार से बात की ओर चालक को कब्जा जल्द खाली करने की चेतावनी दी.
BREAKING NEWS
थाने के ड्राइवर को एसएसपी की चेतावनी, खाली करो अवैध कब्जा, नहीं तो जायेगी नौकरी
थाने के ड्राइवर को एसएसपी की चेतावनी, खाली करो अवैध कब्जा, नहीं तो जायेगी नौकरी – पत्रकार नगर थाने में पदस्थापित चालक ने व्यवसायी की जमीन और मकान पर किया है कब्जा- खाली करने के बजाय व्यवसायी को जमीन की बात भूल जाने की देता है सलाह – एसएसपी से मिल कर व्यवसायी ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement