शराब पीने-पिलाने को लेकर अखलासपुर में मारपीट, चार महिला समेत नौ लोग घायल फोटो:-1. सदर अस्पताल में भरती घायल. 2.थाने में शिकायत दर्ज कराते घायल. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में दिया गया आवेदन भभुआ (सदर). शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में शराब पीने-पिलाने को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से चले लाठी-डंडे से चार महिलाओं सहित नौ लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना सुबह 10 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, अखलासपुर निवासी सुभाष राम व शिवराज राम का घर अगल-बगल है. शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग शराब को लेकर आपस में भीड़ गये. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे एक पक्ष के सुभाष राम का कहना था कि शिवराज राम अपने घर पर महुआ शराब बना बेचने का धंधा करता है. सुबह जब शराब बेचने से मना किया गया, तो शिवराज, बृजभूषण, राम प्रवेश राम व सूर्य भूषण राम आदि द्वारा घर में घुस कर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पिटाई से सुभाष राम, उनकी पत्नी प्रभावती देवी, बेटी चंचल कुमारी, पुत्र सुजीत कुमार, राजकुमारी देवी, पति कौशल राम, सुनीता देवी व मुखिया राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के शिवराज राम का कहना था कि सुबह 10 बजे सुभाष राम शराब के नशे में आया व मारने की धमकी देते हुए हमलोगों से उलझ गया. इस दौरान उसके भी घर के लोग जुट गये और उन सभी द्वारा मारपीट की गयी. इसमें स्वयं शिवराज राम, देवंती देवी, सूर्य भूषण राम व विकलांग रामप्रवेश राम जख्मी हो गये. घटना के बाद सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
शराब पीने-पिलाने को लेकर अखलासपुर में मारपीट, चार महिला समेत नौ लोग घायल
शराब पीने-पिलाने को लेकर अखलासपुर में मारपीट, चार महिला समेत नौ लोग घायल फोटो:-1. सदर अस्पताल में भरती घायल. 2.थाने में शिकायत दर्ज कराते घायल. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में दिया गया आवेदन भभुआ (सदर). शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में शराब पीने-पिलाने को लेकर जबरदस्त मारपीट हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement