यज्ञ से सुख, शांति व समृद्धि मिलती है कलश यात्रा में 351 महिलाएं हुई शामिल सप्त चंडी महायज्ञ का आरंभ चैती दुर्गा मंदिर का उदघाटन फोटो फाइल : 8 चितरपुर ए, बी झंडा दिखा कर यात्रा का शुभारंभ करते अतिथि तथा मंदिर का उदघाटन करते जिप अध्यक्ष दुलमी़ प्रखंड क्षेत्र के नया कोरचे गांव में शुक्रवार को चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सप्त चंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें मुख्य अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि उसरा पंचायत के मुखिया शैलेश चौधरी थे. इस दौरान अतिथियों ने झंडा दिखा कर कलश यात्रा का आरंभ किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से लोगों को सुख, शांति व समृद्धि मिलती है. वहीं आसपास का वातावरण शुद्ध होता है. गांवों में इस तरह के यज्ञ का आयोजन होने से लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है. मुखिया ने कहा कि यज्ञ में शामिल होने से तन व मन स्वच्छ रहता है. कलश यात्रा में 351 महिलाएं शामिल हुईं. महिलाएं भैपुर नाला से जल उठा कर यज्ञ मंडप पहुंची. यहां यज्ञाचार्य बालेश्वर पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना करा इसकी स्थापना करायी. इस दौरान हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय हनुमार सहित कई जयकारे भी लगाये गये. यह यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा. यज्ञ को लेकर यहां विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. नवनिर्मित दुर्गा मंदिर का उदघाटन नया कोरचे में नवनिर्मित चैती दुर्गा मंदिर का उदघाटन जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने किया. मौके पर चितरंजन महतो, राहुल महतो, कन्हैया सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, रितेश सिंह, नरेश सिंह, शकुंतला देवी, प्रभा देवी, पार्वती देवी, विशेश्वर महतो, जगदीश महतो, राखी, अंजू, मंजू सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
यज्ञ से सुख, शांति व समृद्धि मिलती है
यज्ञ से सुख, शांति व समृद्धि मिलती है कलश यात्रा में 351 महिलाएं हुई शामिल सप्त चंडी महायज्ञ का आरंभ चैती दुर्गा मंदिर का उदघाटन फोटो फाइल : 8 चितरपुर ए, बी झंडा दिखा कर यात्रा का शुभारंभ करते अतिथि तथा मंदिर का उदघाटन करते जिप अध्यक्ष दुलमी़ प्रखंड क्षेत्र के नया कोरचे गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement