बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग-रामनवमी शृंगार समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलारांची. विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शुक्रवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मिले. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री महावीर मंडल व रामनवमी शृंगार समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे कर रहे थे. सदस्यों ने मुख्य सचिव का शहर में वर्तमान बिजली व्यवस्था व पानी की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि 10 अप्रैल को सरहुल, 14 अप्रैल को महाअष्टमी दुर्गा पूजा, 15 अप्रैल को रामनवमी व 16 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा है. भीषण गरमी भी पड़ रही है. ऐसे में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था हो. साथ ही पर्व-त्योहार के दौरान महिलाओं की सुरक्षा भी जरूरी है. इसके लिए भी मुकम्मल व्यवस्था की जाये. चिकित्सा व्यवस्था भी हो. सारी बातों को सुनने के बाद मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सरकार एवं प्रशासन की ओर से सरहुल, रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा के आयोजन में हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि हर वार्ड में सही ढंग से जलापूर्ति कराने की व्यवस्था की जाये. प्रतिनिधिमंडल में श्री महावीर मंडल डोरंडा के राेहित सारदा, हिनू के अध्यक्ष आरएन द्विवेदी, मारग्रेट कच्छप, फिरोज रिजवी, मुन्ना, दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, मो सरफराज, राधेश्याम विजय, रामलाल विजय, अभिषेक कुमार साहू, संजीत यादव, इंदीप छेत्री, जग्गू राणा व सुनील सिंह मौजूद थे.
बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग
बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग-रामनवमी शृंगार समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलारांची. विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शुक्रवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मिले. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री महावीर मंडल व रामनवमी शृंगार समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे कर रहे थे. सदस्यों ने मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement