16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम्बवान को श्रीराम रूप में श्रीकृष्ण ने दिया दर्शन

जाम्बवान को श्रीराम रूप में श्रीकृष्ण ने दिया दर्शन – पुरानी गुदड़ी रोड में सात दिवसीय श्री देवी पुराण कथा का आयोजनवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर श्री देवी पुराण कथा आयोजन समिति की ओर से शुक्रवार को पुरानी गुदड़ी रोड में सात दिवसीय देवी पुराण कथा का शुभारंभ किया गया. बनारस से आए विश्वनाथ नारायण पालंदे […]

जाम्बवान को श्रीराम रूप में श्रीकृष्ण ने दिया दर्शन – पुरानी गुदड़ी रोड में सात दिवसीय श्री देवी पुराण कथा का आयोजनवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर श्री देवी पुराण कथा आयोजन समिति की ओर से शुक्रवार को पुरानी गुदड़ी रोड में सात दिवसीय देवी पुराण कथा का शुभारंभ किया गया. बनारस से आए विश्वनाथ नारायण पालंदे ने देवी कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले कथा का महात्म्य बताया. उन्होंने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण पर सत्राजीत के भाई प्रसेन की हत्या का अारोप लगा तब नारद जी ने उनसे कहा कि वन में जाकर पता लगाइए. जब श्रीकृष्ण जंगल में कुछ दूर आगे बढ़े तो देखा कि एक घोड़ा, प्रसेन व एक सिंह मरा हुआ है. यह देख श्रीकृष्ण को आश्चर्य हुआ कि सिंह को किसने मारा होगा. वह कूछ दूर और आगे बढ़े तो जाम्बवान की गुफा दिखाई दी. गुफा में श्रीकृष्ण को वह मणि दिखाई दी, जिस कारण उन पर हत्या का आरोप लगा था. मणि देख श्रीकृष्ण ने आवाज लगाई कि मणि मुझे मिल गई. इसके बाद जाम्बवान गुफा से बाहर आया व दोनों में भयंकर युद्ध हुआ. जाम्बवान ने सोचा कि आखिर यह कौन हैं, जिन्हें मैं परास्त नहीं कर पा रहा हूं तो उन्होंने श्रीकृष्ण से परिचय पूछा. श्रीकृष्ण ने जाम्बवान को श्रीराम के रूप में दर्शन दिए. कथा के बाद कभी राम बन कर कभी श्याम बन कर भजन की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. कथा से पूर्व बांके साह चौक स्थित रामजानकी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल तक पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें