विजय झा अब सदर अस्पताल के नये स्वास्थ्य प्रबंधक फोटो नंबर-8, नव पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक विजय चंद्र झा– राष्ट्रीय सम्मान से हो चुके है सम्मानित सीतामढ़ी : स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित हो चुके विजय चंद्र झा को सीतामढ़ी सदर अस्पताल का स्वास्थ्य प्रबंधक बनाया गया है. शुक्रवार को उन्होंने प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक शंभु शरण सिंह से अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. — बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव गौरतलब है कि सदर अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. खासतौर पर जीवन रक्षक समेत अधिकांश आवश्यक दवाओं का घोर अभाव है. पूछने पर स्वास्थ्य प्रबंधक श्री झा ने बताया कि दवाओं व संसाधन के अभाव की कमी को देखते हुए प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर कई आवश्यक निर्णय लिये है. वे पूरा प्रयास करेंगे कि अगले 48 घंटा के अंदर दवाओं समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलने लगे. कहा कि, अगर जिलावासियों को सदर अस्पताल की सेवा को लेकर किसी तरह का सुझाव या शिकायत करनी हो तो वे उनसे मो. 9470074700 पर संपर्क कर सकते है. –मोतिहारी को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान बताया जाता है कि सदर अस्पताल मोतिहारी को कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रदेश स्तर पर मार्च 2016 में प्रथम स्थान मिला था. बतौर सम्मान के रूप में 50 लाख रुपया व मोमेंटो प्रदान किया गया. उस वक्त श्री झा मोतिहारी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक थे. इस सम्मान समारोह में मोतिहारी को बिहार का सबसे बेहतर कार्य करने वाला अस्पताल बताया गया.
विजय झा अब सदर अस्पताल के नये स्वास्थ्य प्रबंधक
विजय झा अब सदर अस्पताल के नये स्वास्थ्य प्रबंधक फोटो नंबर-8, नव पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक विजय चंद्र झा– राष्ट्रीय सम्मान से हो चुके है सम्मानित सीतामढ़ी : स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित हो चुके विजय चंद्र झा को सीतामढ़ी सदर अस्पताल का स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement