कुव्यवस्था के बीच बटी पेंशन राशि मजबुरी में लभार्थियों को सुननी पड़ रही फटकार फोटो संख्या-07 लाभुकों के बीच पेंशन वितरण करते कर्मीएक ओर सरकार समाजिक सुरक्षा योयना से संबंधित लभार्थियांे के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है़ वही प्रखंड कर्मियों के लापरवाही के कारण समाजिक सुरक्षा योजना केे लभार्थियों के पसीने छुट रहे है़ सबसे ज्यादा परेशानी विकलांग, बृद्व लोगों को हो रही है जो चल फिर नही सकते ठेला एवं रिक्सा पर लाद कर आते है़ और जाते है़क कुव्यवस्था का आलम यह है कि दिन भर कड़ी धुप में बैठ कर पेंशन के राशि पाने के लिए इंतजार करना पड़ता है़ यही नही मजबुरी में लभार्थियों को फटकार भी सुननी पड़ती है़डुमरांव़ शुक्रवार को कार्यालय खुलने के साथ ही बृद्वा पेंशन, विकलांग, विधवा पेंशन, लक्ष्मी बाई सहित अन्य संबंधित पेंशनधारी प्रखंड मुख्यालय में जुटने लगे़ बड़ी सख्या में लभार्थी पेंड, ब्रांडा, दिवाल के ओट में धुप से बचने के लिए बैठे रहे़ उक्त स्थान पर भीड़ अधिक होने से कड़ी धुप में तपती गर्मी में सिर पर महिलाएंे माथे पर साड़ी के पल्लू एवं पुरूष माथे पर गमछा रखकऱ कर खड़े रहे़ लेकिन कर्मी कछुए के चाल से पेंंशन का निपटारा कर रहे थे, एक बजे बेैंक से पैसों की निकासी कर्मचारियों द्वारा कि गयी़ दो बजे पेंशन बाटने का कार्य शुरू किया गया़ जिसके कारण भुखे प्यासे धुप में लभार्थियांे को बैठना पड़ा़ यहां तक की लभार्थियो के धुप से बचने के लिए टेंट, समियान किसी तरह कि व्यवस्था नही कि गयी़ पेंशन के लभार्थियों की मानें तो यह एक दिन का वाक्या नही है़ बल्कि जब-जब पेंशन का वितरण होता है यही स्थिति होती है़ प्रखंड नाजीर ने बताया कि नगर के 1, 8,14, 21 वाड़ांे के समाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित लभार्थियांे के बीच 18 लाख रूपया का वितरण संबंधित वाड़ो के ग्राम सेवक द्वारा किया गया़ प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि समाजिक सुरक्षा योयना के लभार्थियों के बीच पेंशन वितरण व्यवस्था के लिए अलग से राशि उपलब्ध नही है़क कर्मचारियों के कमी के कारण बेैंक से पैसा निकासी में देरी हो गयी़ट्रांसफार्मर जलने से गांव में पसरा अंधेराडुमरांव़ प्रखंड क्षेत्र के सोंवा गांव में बौली बाबा स्थान पर लगा एक माह से ट्रासफार्मर में आयी खरीबी के कारण ग्रामीण खासे परेशान है़ बिजली कर्मीयो द्वारा तीन दिन पहले इस ट्रांसफार्मर को जल जाने की बात बतायी गयी़ बावजुद बदलने के जगह तारिख दर तारिख दिये जा रहा है़ इस संबंध में ग्रामीणांे का कहना है कि यहां का लगा सौ केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब पड़ा है़ इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी है़ बिजली के अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर कहां कि ट्रांसफार्मर बदलना पड़ेगा़ एक दो दिन में बदल दिया जायेगा़ लेकिन एक सप्ताह बितने के बाद भी नही बदला गया़ ग्रामीणों का कहना है एक ओर सरकार जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने की बात कह रही है़ वही बिजली अधिकारियों के मनमानी के कारण एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया़ गांव के बिचौलिये भी सक्रिय हो गये है़ ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर उपभोक्ताआंे से पैसे की उगही भी करना शुरू कर दिया है़ ट्रांसफार्मर नही रहने के कारण लोगांे का मोबाइल तक जार्च नही हो पा रहा है़ जिससे दुर दराज रह रहे लोगांे से बात चीत भी नही हो पा रही है़ छात्र छत्राएं भी ढि़बऱी की रोशनी के सहारे में पढ़ायी करने पर मजबूर है़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण करता है : सुधीरनववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया कार्यक्रम का आयोजनडुमरांव़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने तरूण व्यवसायी विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवक बंधू ने प्रभात फेरी एवं हरिजी हाता एवं अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के प्रांगण में नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम हुआ़ वीर शिवाजी संयुक्त विद्यार्थी शाखा पर नगर के पुराने एवं नये स्वयंसेवक आद्य सर संघ चालक प्रणाम का कार्यक्रम किया गया़ तथा गुरू समतुल्य भगवा ध्वज, डा़ साहेब एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन किया गया़क कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवर सिंह ने किया़ बौद्घिककर्ता सुधीर कुमार ने कहा कि संघ आत्म विस्मृत हिन्दू को हिन्दू की अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से दिलाने में लगा है़ जिस दिन हिन्दू शक्ति जाग जायेगी वह दिन दूर नहीं होगा़ जब भारत पूरे विश्व का पुन: गुरू होगा़ हिन्दू यानि भारतीय नववर्ष चैत शुक्ल एकम को भारतवासी मनाते युगों-युगों से आ रहे है़ मगर कालांतर में प्रज्ञाघात के कारण नवयुवक इसे भुलते और पश्चिम सभ्यता को अपनाते जा रहे है़ राष्ट्र की शक्ति समाज में और समाज की शक्ति एकात्मता, समरसता का भाव व आचारण औश्र बंधुत्व में ही निहित है़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण करता है, धरती माता यानि भारत माता की जय श्रद्घा से कहने पर विवश कर देता है़ और उसकी रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता है़ वक्ताओं में कंचन वर्मा, बिहारी जायसवाल, विमलेश सिंह, पहलाद वर्मा, संजय यादव, अरूण ओझा, रामजी प्रसाद के अलावे मौके पर कमलेश, आलोक, शशि, ओमप्रकाश, दधिचि, सत्यप्रकाश, सुरेन्द्र, कंचन, अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहें़आग लगने से 11 घर जल कर स्वाहामौके पर विधायक व सीआंे ने पहुच कर लिया जायजाआग पर काबु पाने के बाद पहुची दमकलसिमरी़ प्रखंड के नियाजी पुर पंचायत के र्गजन पाठक डेरा के यादव टोले मे दोपहर मे आग लगने से करीब 11 घर जल कर स्वाहा हो गये़ जिसमे करीब 5 लाख की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान लगाया जारहा है़ आगलगी के बाद ग्रामीणों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबु पाया़ ग्रामीणों ने बताया कि झोपड़ी मे अचानक आग लगने से घर मे रखा सारा सामान जल गया़ पिडि़त जीतेन्द्र यादव, ब्रिजेन्द्र यादव हरेन्द्र यादव, सत्येन्द्र यादव, लकडु यादव, भुवर यादव, चानशंकर यादव व भरत यादव के घर मे रखे सारा सामान जल कर राख हो गया़ बताया जाता है की पीडी़त रामाशंकर यादव के लड़के की शादी का सारा सामान व उमाशंकर यादव की लडकी की शादी के लिए रखा सामान के साथ आभूषण सहित जल गया़ आगलगी की घटना के बाद गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये है़ इस घटना के बाद पीडीत परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है घटना की सूचना मिलते ही विधायक शम्भु यादव व सीओं दीलीप कुमार घटनास्थल पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया़ जिला परिषद मे सिमरी सेे नव उम्मीदवारों ने भरा परचाडुमरांव़ शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय परिसर मे जिला परिषद सीटों के लिए सिमरी से नव प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया़ अनुमंडल मुख्यालय मे नामांकन के दौरान शुक्रवार को जिप प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही़ जबकि इस दौरान नव उम्मीदवारों ने अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुचकर अपना-अपना परचा दाखिल किया़ उम्मीदवार शुभू राय, उषा पाठक, चंन्द्रकांत यादव, मुकतेश्वर कुमार, कन्हैया दूबे, अमीत कुमार सिंह, नयना देवी, अंजू देवी, वंशधीर सहित सभी उम्मीदवारों ने बारी-बारी से अपने प्रस्तावकों के साथ अनुमंडल मुख्यालय पहुचने के बाद़ अपने क्षेत्र से नामांकन का परचा दाखिल किया़ इस दौरान अनुमंडल परिसर मे विधी व्यवस्था को लेकर परिसर के चारों ओर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी़ विद्यालय ने मनाया 19 वां स्थापना दिवस डुमरांव़ शुक्रवार को नया भोजपुर के चन्द्रशेखर आजाद पथ स्थित श्री शिवरत्न ब्रम्हां सरस्वती शिशु मंदिर मे 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया़क कार्यक्रम का उदघाटन अतिथि के रूप मे पहुचे राज परिवार के युराज चन्द्रविजय सिंह व कुमार शिवांग विजय सिंह, नर्वदेश्वर तिवारी, एचएन सिंह, डा़ धीरेन्द्र झा, सभापति मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलीत कर किया गया़क कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण अचार्य ने किया़ इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, नशामुक्त, दहेज प्रथा आदि जैसे कुरितियों पर कार्यक्रम के दौरान समाजिक जागरूकता पेश किया़क कार्यक्रम को सौबोधित करते हुए अतिथि युवराज ने कहाकि आज सामाज मे फेल रहे कुरितियों को बच्चों द्वारा दूर करने का प्रयास किया जा रहा है हमसभी को भी इनके विचारों पर चलने की जरूरत है़ मौके पर प्रधानाचाय नरेन्द्र कुमार, सुरेशचंन्द्र भटट, नागेन्द्र वर्मा, राजु प्रसाद कुशवाहा, अरूण दुबे, आचार्या, श्रीमती नेहा देवी, अरूण दूबेरानी, पुजा, सलोनी सहित अनथ उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
कुव्यवस्था के बीच बटी पेंशन राशि
कुव्यवस्था के बीच बटी पेंशन राशि मजबुरी में लभार्थियों को सुननी पड़ रही फटकार फोटो संख्या-07 लाभुकों के बीच पेंशन वितरण करते कर्मीएक ओर सरकार समाजिक सुरक्षा योयना से संबंधित लभार्थियांे के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है़ वही प्रखंड कर्मियों के लापरवाही के कारण समाजिक सुरक्षा योजना केे लभार्थियों के पसीने छुट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement