ओक::कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट 08 अप्रैल फोटो संख्या-05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बैठक करते ग्रामीणप्रतिनिधि 4 बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन एक परिवार द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के विरोध में ग्रामीणों की एक बैठक झामुमो नेता सुलेमान शेख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजा 154,156 प्लॉट नंबर 774, कुल रकवा पांच बीघा, 13 कट्ठा, 15 धुर जमीन कब्रिस्तान के नाम से है. लेकिन एक परिवार द्वारा अतिक्रमण कर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. कब्रिस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ग्रामीण एकजुट हो रहे हैं. जमीन मापी करने अंचल से कुछ कर्मी गये हुए थे. लेकिन एक परिवार के विरोध के कारण नापी नहीं हो सकी.जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. बैठक में यह निर्णय लिया कि अंचलाधिकारी बरहरवा को आवेदन देकर कब्रिस्तान की जमीन को खाली कराने की मांग की जायेगी.बावजूद अगर प्रशासन नहीं सुनता है तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जायेगी.उसके बाद भी अगर कुछ पहल नहीं होता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर शीश मोहम्मद, कालू शेख, जहांगीर शेख, अताउर शेख, झाटू शेख, लुतफुल हक, जंगरूल शेख, खोलील शेख सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??::?????????? ?? ???? ???????? ????? ????? ?? ???? ??????? ??? ?????
ओक::कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट 08 अप्रैल फोटो संख्या-05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बैठक करते ग्रामीणप्रतिनिधि 4 बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन एक परिवार द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के विरोध में ग्रामीणों की एक बैठक झामुमो नेता सुलेमान शेख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement