बलकुदरा रोड सेल अविलंब चालू कराने पर विमर्श8बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.मुकेश राउत अध्यक्ष चुने गये.भुरकुंडा. कोयला संघर्ष संयुक्त मोरचा की बैठक शुक्रवार को थाना चौक स्थित काली मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता अरुण करमाली ने की. संचालन किशोर नायक ने किया. इसमें बलकुदरा रोड सेल अविलंब चालू करवाने की नीति पर विचार किया गया. मोरचा के पुराने संयोजक मंडली को भंग कर नया संयोजक मंडली बनाने का निर्णय हुआ. कहा गया कि मोरचा की इस लड़ाई में तथाकथित एक व्यक्ति के क्रियाकलाप से सदस्यों में रोष है. तय हुआ कि रोड सेल के मुद्दे पर मोरचा आंदोलन की रणनीति बनायेगी. इससे पूर्व इस संबंध में 11 अप्रैल को परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में नयी कमेटी का चयन किया गया. इसमें अध्यक्ष मुकेश राउत, सचिव निरंजन पटेल, कोषाध्यक्ष किशोर नायक चुने गये. संरक्षक मंडली में डॉ आशीष कुमार, नरेश नायक, जग्गू घांसी, अरुण करमाली, देवनारायण कोल को रखा गया है. बैठक में बैजू नायक, चंदन करमाली, बसंत नायक, अरविंद करमाली, काला बाबू, विक्की सागर, सहदेव, विनोद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
बलकुदरा रोड सेल अविलंब चालू कराने पर विमर्श
बलकुदरा रोड सेल अविलंब चालू कराने पर विमर्श8बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.मुकेश राउत अध्यक्ष चुने गये.भुरकुंडा. कोयला संघर्ष संयुक्त मोरचा की बैठक शुक्रवार को थाना चौक स्थित काली मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता अरुण करमाली ने की. संचालन किशोर नायक ने किया. इसमें बलकुदरा रोड सेल अविलंब चालू करवाने की नीति पर विचार किया गया. मोरचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement