ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से, सड़कें हो रही खराब फोटो संख्या-5 कैप्सन-ओवर लोडेड ट्रक इसी तरह चलती है प्रतिनिधि, आजमनगर, बारसोई अनुमण्डल क्षेत्र में इन दिनों ओवर लोड ट्रकों का परिचालन बेरोकटोक हो रहा है. स्थानीय पुलिस, प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में धड़ल्ले से इंट्री माफियाओं लोडेड ट्रकों को पास कराया जा रहा है. इसके लिए पुलिस वालों को चौक चौराहों पर सुविधा शुल्क की अदायगी कर अपने गन्तव्य की ओर निकल जा रहे हैं. ऐसे ट्रकों में क्षमता से ज्यादा वजन लेकर सड़कों से जाती है. जिसे देख लोगों ने कहा कि अगर समय रहते जिला प्रसाशन द्वारा ओवर लोड ट्रक परिचालन पर अंकुश नहीं लगया गया तो हाल ही में बनी सड़कें समय से पूर्व ही टूट जायेगी. जिसका खामयाजा आम आवाम सहित छोटे वाहनों के परिचालन पर पड़ेगा. क्या ओवर लोड ट्रक परिचालन पर रोक लगाना पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बनती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर ओवर लोड ट्रक टुनिदिघी से बलरामपुर थाना सहित बारसोई अनुमण्डल मुख्यालय होते हुए सालमारी ओपी क्षेत्र होकर तथा गायघट्टा के रास्ते आजमनगर थाना क्षेत्र होते हुए प्रवेश कर अपने गन्तव्य तक को जाती है. जहां राज्य सरकार को राजस्व के नुकसान लगने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. जानकर सूत्रों की मानें तो इंट्री माफियाओं द्वारा ओवर लोड ट्रक परिचालन के नाम स्थानीय प्रसाशन को मोटी सुविधा शुल्क देते हैं. ओवर लोड ट्रक बलरामपुर, बारसोई, आबादपुर, सालमारी, आजमनगर आदि थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है. क्या ये प्रशासन को नहीं दिख रहा या देखना जरूरी नहीं समझते हैं. लोगों का कहना है कि तत्कालीन एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ओवर लोड ट्रक परिचालन को पकड़ कर फाइन ठोक कर राज्य सरकार को राजस्व का मुनाफा भी देते थे. लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन ऐसी कार्रवाई को लेकर संजीदा नहीं दिख रही है.
ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से, सड़कें हो रही खराब
ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से, सड़कें हो रही खराब फोटो संख्या-5 कैप्सन-ओवर लोडेड ट्रक इसी तरह चलती है प्रतिनिधि, आजमनगर, बारसोई अनुमण्डल क्षेत्र में इन दिनों ओवर लोड ट्रकों का परिचालन बेरोकटोक हो रहा है. स्थानीय पुलिस, प्रशासन की मिलीभगत से दिन के उजाले में धड़ल्ले से इंट्री माफियाओं लोडेड ट्रकों को पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement