17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा-ट्रबल शूटर-कैरियर सलाह

छपरा-ट्रबल शूटर-कैरियर सलाह सुनील कुमार सिंह निदेशक स्पेक्ट्रम, छपराकैरियर काउंसेलिंग प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी के लिए विद्यार्थियों को एक निश्चित योजना के तहत प्रयास करना चाहिए, तभी सफलता निश्चित होगी. प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों के द्वारा पूछे गये सवालों की बारी-बारी से संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करें.सवाल : प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी […]

छपरा-ट्रबल शूटर-कैरियर सलाह सुनील कुमार सिंह निदेशक स्पेक्ट्रम, छपराकैरियर काउंसेलिंग प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी के लिए विद्यार्थियों को एक निश्चित योजना के तहत प्रयास करना चाहिए, तभी सफलता निश्चित होगी. प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों के द्वारा पूछे गये सवालों की बारी-बारी से संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करें.सवाल : प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें?जवाब : प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए भारत का इतिहास, विश्व एवं भारत भूगोल, भारत का संविधान, विश्व एवं भारतीय अर्थ व्यवस्था, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व सम-सामयिकी का अध्ययन जरूरी है. सवाल : प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन का कोई पाठ्यक्रम होता है या नहीं?जवाब : सामान्य अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम होता है. इसके लिए कक्षा नौ से 12 के पाठ्यक्रम से आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. सवाल : मैंने इंटर की परीक्षा दी है. अब बीपीएससी की तैयारी करना चाहता हूं. कैसे पढ़ाई करूं?जवाब : बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में केवल सामान्य अध्ययन एवं गणित के वस्तुनिष्ठ प्रश्न आते हैं. ऐसी स्थिति में इन दोनों विषयों की तैयारी करें. मुख्य परीक्षा में दो विषयों का चुनाव करना होता है. उनमें जो विषय को रखना है, उसे स्नातक में भी पढ़ाई के दौरान रखें तथा विषय वस्तु का गहन अध्ययन के साथ उत्तर लिखने का प्रयास करें. सवाल : मैं रेलवे भरती बोर्ड के सहायक लोको पायलट की तैयारी करना चाहता हूं. मार्गदर्शन दें, क्या करूं?जवाब : सहायक लोकाे पायलट के लिए किसी भी ट्रेड में आइटीआइ उत्तीर्ण होना जरूरी है. ऐसी स्थिति में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, तर्क शास्त्र के अलावा ट्रेड से संबंधित तैयारी भी करें. सवाल : प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान की तैयारी कैसे करें?जवाब : इसके लिए कक्षा नौ एवं 10 की भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान की पुस्तकों का गहन अध्ययन करें. सामान्य विज्ञान के अंतर्गत सबसे ज्यादा प्रश्न, जीव विज्ञान, उसके बाद भौतिक विज्ञान फिर रसायन विज्ञान के प्रश्न आते हैं. सवाल : बीपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए किन विषयों का चयन करना चाहिए?जवाब : जिस विषय में आपकी रुचि ज्यादा हो और उसमें अंक भी अच्छे आते हों, उसी विषय का चयन करें.सवाल : स्नातक स्तर एसएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?जवाब : इसके लिए गणित, तर्कशास्त्र, सामान्य अध्ययन और अंगरेजी चारों विषयों की तैयारी को सामान्य महत्व दें. प्रत्येक विषय में लगातार पूर्वाभ्यास भी जरूरी है.सवाल : एनडीए की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दें.जवाब : एनडीए की तैयारी के लिए इंटरमीडिएट का गणित, भौतिकी व रसायन विज्ञान की एनसीइआरटी की किताबों का अध्ययन करें. इसके अलावा सामान्य अध्ययन के लिए स्तरीय पुस्तक से तैयारी करने के साथ पूर्व के प्रश्नों का हल करने से तैयारी में मदद मिलेगी. सवाल : समसामयिकी की तैयारी कैसे करें?जवाब : इसके लिए दिन में एक बार समाचार सुनें. अखबार का मुख्य समाचार पढ़ें. सामान्य ज्ञान दर्पण या प्रतियोगिता दर्पण का अध्ययन करें. सामान्यत: परीक्षा की तारीख के छह माह से एक वर्ष पीछे तक समसामयिक प्रश्न पूछे जाते हैं. सवाल : किसी भी प्रश्न को याद करने के बाद शीघ्र भूल जाता हूं. उपाय बताएं?जवाब : भूलना एक स्वाभाविक क्रिया है. हर इनसान भूलता है. तथ्यों का प्रयास करें. याद करने का नहीं, जो पढ़ें, उसका चिंतन करें. इससे ज्यादा दिनों तक बात याद रहेगी.सवाल : एसएससी की परीक्षा में अंगरेजी की तैयारी कैसे करें?जवाब : अंगरेजी की तैयारी के लिए पहले शब्दकोष तैयार करें. अंगरेजी का जितना ही शब्दकोष का भंडार आपके पास होगा, उतनी ही अंगरेजी विषय पर पकड़ मजबूत होगी. इसके लिए सातवीं से लेकर 12वीं तक की अंगरेजी की पुस्तकें पढ़ें, जो कठिन शब्द नहीं जानते हैं, उन्हें याद करें. इसके अलावा आप अंगरेजी ग्रामर पर भी ध्यान दें. सवाल : रेलवे स्नातक स्तर पर परीक्षा के लिए किन विषयों की तैयारी करें?जवाब : रेलवे स्नातक स्तर की परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य अध्ययन, गणित और तर्क शास्त्र का अध्ययन करें. इनमें सौ अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें 50 अंक के प्रश्न सामान्य अध्ययन से तथा शेष 50 अंक के प्रश्न गणित व रिजनिंग के होते हैं. सवाल : मैं कम समय में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता हूं, उपाय बताएं?जवाब : प्रतियोगिता के इस दौर में सरकारी नौकरी कम समय में प्राप्त करने का कोई शॉर्ट कट मेथड नहीं है. संबंधित विषयों की बारीकी से अध्ययन के बाद ही सफलता संभव है.सवाल : अर्धसैनिक बल (एसएससी-जीडी) परीक्षा की तैयारी कैसे करें?जवाब : इसके लिए गणित, सामान्य अध्ययन, रिजनिंग, हिंदी या अंगरेजी के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं. हाइस्कूल स्तर के पुस्तकों से इन विषयों की तैयारी करें. सवाल : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी विषय की बेहतर पुस्तक बताएं?जवाब : अधिक पुस्तकों को पढ़ने से निश्चित तौर पर विषय पर पकड़ मजबूत होती है. हिंदी व्याकरण की तैयारी के लिए मैट्रिक स्तर के वासुदेव नंदन प्रसाद की पुस्तक काफी उपयोगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें