10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति की हर शर्त व्यावहारिक व राज्यहित में : वैश्य महापरिवार

स्थानीय नीति की हर शर्त व्यावहारिक व राज्यहित में : वैश्य महापरिवार-मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया महापरिवार नेरांची. स्थानीय नीति घोषित किये जाने को लेकर वैश्य महापरिवार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है. इस फैसले को साहसिक व एेतिहासिक बताया है. महापरिवार के अध्यक्ष आनंद कोठारी व उपाध्यक्ष चंद्रभूषण जायसवाल […]

स्थानीय नीति की हर शर्त व्यावहारिक व राज्यहित में : वैश्य महापरिवार-मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया महापरिवार नेरांची. स्थानीय नीति घोषित किये जाने को लेकर वैश्य महापरिवार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है. इस फैसले को साहसिक व एेतिहासिक बताया है. महापरिवार के अध्यक्ष आनंद कोठारी व उपाध्यक्ष चंद्रभूषण जायसवाल ने कहा कि स्थानीय नीति की हर शर्त व्यावहारिक व राज्य हित में है. अब राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से त्वरित गति से विकास हो सकेगा. साथ ही बड़े पैमाने पर जिला स्तर पर रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. महापरिवार के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने जेपीएससी व एसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में बाहरी को रोकने के लिए सरकार द्वारा सिलेबस में संशोधन करने के साथ-साथ स्थानीय भाषा को शामिल करने का फैसला भी स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री के अलावा सभी एनडीए विधायकों के इस फैसले का सुबोध प्रसाद, संध्या कुमारी, डॉ गिरिधारी राम गोंझू, कामेश्वर प्रसाद, विवेक रायसुराना, अमरजीत गिरधर, रमन साहू, छोटे प्रसाद साहू व अरुण कश्यप ने भी स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें