13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव में पहले दिन हुए 305 नामांकन

देव में पहले दिन हुए 305 नामांकन फोटो नंबर-51 से 55 तक.परिचय- नामांकन करने वाले प्रत्याशीदेव (औरंगाबाद).देव प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन 305 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद से 29 महिला व 42 पुरुष, पंचायत समिति पद से 30 महिला व 15 पुरुष, सरपंच पद से नौ महिला व 12 पुरुष, […]

देव में पहले दिन हुए 305 नामांकन फोटो नंबर-51 से 55 तक.परिचय- नामांकन करने वाले प्रत्याशीदेव (औरंगाबाद).देव प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन 305 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद से 29 महिला व 42 पुरुष, पंचायत समिति पद से 30 महिला व 15 पुरुष, सरपंच पद से नौ महिला व 12 पुरुष, वार्ड सदस्य पद से 69 महिला व 78 पुरुष, पंच पद से 13 महिला व आठ पुरुष ने नामांकन किया. बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि 16 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. मुखिया पद के लिए देव से सुजंती देवी, प्रिया देवी व रीता देवी, बेढ़नी पंचायत से सहदेव पासवान व विजय कुमार सिंह, पश्चिमी केताकी से अजय चौधरी व सत्येंद्र चौधरी, पूर्वी केताकी से वीरेंद्र सिंह, बेढ़ना से चांदनी देवी व भवानीपुर सुनीता देवी ने नामांकन किया. इसके अलावा पंचायत समिति के लिए देव से मिथलेश निराला व विनोद प्रसाद, पश्चिमी केताकी से राजेश कुमार व मनीष पाठक ने नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें