36 घंटे बाद भी अग्निपीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री, भूख से बिलबिला रहे बच्चे फोटो संख्या-9 कैप्सन-अग्निपीड़ित परिवारों का हाल प्रतिनिधि, अमदाबाद, प्रखंड के पारदियरा पंचायत के भादु टोला गांव में गुरूवार को भीषण अगलगी की घटना घटी थी. अगलगी की घटना में 32 घर से अधिक जलकर राख हो गया था. घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अग्निपीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया है. जिसके कारण अग्निपीड़ित परिवार भूखे, प्यासे रहने को विवश हो रहे हैं. यही नहीं इस आग उगलने वाली धूप में अगलगी के शिकार लोग खुले आसमान के तले जीवन गुजार रहे हैं. नियमानुसार अग्निपीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर सरकारी राहत सामग्री का वितरण कर दिया जाना है. लेकिन यहां लापरवाही की हद ही पार कर दी गयी है. अग्नपीड़ित परिवारों ने बताया कि हमलोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं. सीओ अग्निकांड में जले लोगों का नाम लिखकर चले गये हैं. इसके बाद हमलोगों को कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. हमलोग खुले आसमान तले जीने को विवश हो रहे हैं. हमारे बच्चे भूखे, प्यासे तड़प रहे हैं, लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है. अग्निकांड में सब कुछ गंवा चुके लोग वहां आने वाले लोगों को टुकुर-टुकुर देखते है. कही कोईोजन या अन्य सामग्री हमारे भूखे बच्चे को दे. स्थानीय लोगों को आरोप है कि अग्निपीड़ित परिवारों की सूची बनाने में प्रशासन ने मनमानी की है. अग्निपीड़ित परिवार अर्जुन ठाकुर, सहदेव ठाकुर, मनोज ठाकुर, मसोमात सरती, धीरन मंडल, हरेन मंडल, अनिल आदि ने कहा कि जब सरकारी स्तर पर सूची तैयार हो रही थी उस समय अंचलाधिकारी मौजुद थे. उन्होंने 32 परिवारों की जगह मात्र 22 परिवारों का नाम सूची में लिखा है. लोगों ने कहा कि जब कहा गया कि 32 परिवारों का घर जला है. इस पर सीओ ने हमलोगों को धमकाया भी. कहा कि ज्यादा बोलोगे तो सूची से नाम ही हटा देंगे. इस संबंध में सीओ से पक्ष लेने के लिए लगातार फोन पर संर्पक किया गया लेकिन उनहोंने फोन रिसिव नहीं किया. वही सीआई विजय कुमार सिंह ने कहा कि 22 परिवारों का नाम सूची में दर्ज किया गया है. उन्हीं लोगों को सरकारी सहायता मिलेगी. इस बात से ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश है.
BREAKING NEWS
36 घंटे बाद भी अग्निपीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री, भूख से बिलबिला रहे बच्चे
36 घंटे बाद भी अग्निपीड़ितों को नहीं मिली राहत सामग्री, भूख से बिलबिला रहे बच्चे फोटो संख्या-9 कैप्सन-अग्निपीड़ित परिवारों का हाल प्रतिनिधि, अमदाबाद, प्रखंड के पारदियरा पंचायत के भादु टोला गांव में गुरूवार को भीषण अगलगी की घटना घटी थी. अगलगी की घटना में 32 घर से अधिक जलकर राख हो गया था. घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement