फारबिसगंज में शीघ्र प्रारंभ होगा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का चार कोर्ट माननीय जिला न्यायाधीश व डीएम ने व्यवहार न्यायालय की भूमि का किया भौतिक सत्यापन फोटो:7-अनुमंडल कार्यालय में विचार विमर्श करते डीजे व डीएम.प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज फारबिसगंज में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण तथा माननीय न्यायाधीशों के आवास के निर्माण के लिए अनुमंडल कार्यालय के समीप अवस्थित भूमि का भौतिक सत्यापन शुक्रवार को माननीय जिला न्यायाधीश राजेंद्र कुमार तिवारी, डीएम हिमांशु शर्मा, माननीय सीजेएम अशोक कुमार शुक्ला ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर किया. भूमि के भौतिक सत्यापन के बाद माननीय जिला न्यायाधीश व डीएम श्री शर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर यहां न्यायालय के लिए चार एकड़ 25 डिसमिल व आवास के लिए दो एकड़ भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया है. इस प्रस्ताव को माननीय उच्च न्यायालय को भेजा जायेगा निधि उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग को सौंपा दिया जायेगा. बताया गया कि तत्काल अनुमंडल कार्यालय में चल रहे वकालत खाना में ही शीघ्र ही अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का चार कोर्ट प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए भवन में 61 लाख 92 हजार का लागत आयेगा. इस अवसर पर जिला न्यायालय कार्यालय अधीक्षक सुरेश कुमार सिन्हा, एडीएम अमोद कुमार शरण, एसडीओ अनिल कुमार, डीसीएलआर मो सादुल हसन खान, सीओ विष्णुदेव सिंह, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता पंकज कुमार, विश्वजीत प्रसाद, राजेश चंद्र वर्मा, संतोष कुमार व अन्य मौजूद थे.
फारबिसगंज में शीघ्र प्रारंभ होगा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का चार कोर्ट
फारबिसगंज में शीघ्र प्रारंभ होगा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का चार कोर्ट माननीय जिला न्यायाधीश व डीएम ने व्यवहार न्यायालय की भूमि का किया भौतिक सत्यापन फोटो:7-अनुमंडल कार्यालय में विचार विमर्श करते डीजे व डीएम.प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज फारबिसगंज में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण तथा माननीय न्यायाधीशों के आवास के निर्माण के लिए अनुमंडल कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement