अगलगी की घटना में 70 परिवार हुए बेघर फोटो :::25,26परिचय : अगलगी में जला घर, आग पर काबू पाते लोग * पौड़ी गांव में हुई घटना, एसडीओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे * पीडि़तों को सरकारी स्तर पर मदद देने का दिया भरोसा बेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के पौड़ी गांव में शुक्र वार की दोपहर अचानक लगी आग ने साठ से 70 परिवार बेघर हो गये. आग की लपट उठते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों का हुजूम आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े पर आग की विभिषिका इतनी विकराल थी कि कोई वहां तक पहुंचने की हिम्मत जुटा नही पा रहे थे. देखते ही देखते आग ने पूरे मोहल्ले को अपने आगोश में लिया. लोग जान बचाकर घर से भागे. इस दौरान किसी प्रकार की जान माल की क्षति तो नही हुई पर लोगों के तन का वस्त्र छोड़कर बाकी सबकुछ खाक हो गया. बताया जाता है कि मो. जलील के घर के बगल मे रखे खरही के बोझे से ऊठी अचानक आग ने मो. जलील,मो. गुलाम नवी,अबदुल जलील, मो.जान मोहम्मद, मो. हुसैन, मो.सुभानी, मो बकरीद, राम साह, सोने कमती, गणेश कमती, मगंल कमती, वैजू चौधरी, रविन्द्र झा सहित साठ से 70 लोगों का घर जलकर राख हो गया. सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारी अग्निशामक दस्ता के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की.इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी अजंनी कुमार एएसपी संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार झा, सीओ कल्पना कुमारी, उपमुख्य पार्षद जफरूदीन, मो. गुलाव,बीडीओ प्रदीप कुमार झा आदि ने भी पहुंचकर अगलगी की घटना का जायजा लिया. साथ ही पीडि़तों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद देने की बात भी कही.
BREAKING NEWS
अगलगी की घटना में 70 परिवार हुए बेघर
अगलगी की घटना में 70 परिवार हुए बेघर फोटो :::25,26परिचय : अगलगी में जला घर, आग पर काबू पाते लोग * पौड़ी गांव में हुई घटना, एसडीओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे * पीडि़तों को सरकारी स्तर पर मदद देने का दिया भरोसा बेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के पौड़ी गांव में शुक्र वार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement