10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ???????? ??????// ??????? ???? ??? ?? ?? ???? ?? ???? ?? 164 ?? ????//??????? ?? ???? ??? ?????

पथरगामा कस्तुरबा प्रकरण// पीड़िता सदमे में अब तक नहीं हो पाया है 164 का बयान//कड़ियों को तलाश रही पुलिसतस्वीर: 21 एसपी संजीव कुमार संवाददाता 4 गोड्डाकस्तुरबा आवासीय विद्यालय प्रकरण में अब तक पीड़िता का बयान 164 के तहत पुलिस दर्ज नहीं कर पायी है. जबकि घटना के छह दिन बीत चुके हैं. कांड की अनुसंधानकर्ता […]

पथरगामा कस्तुरबा प्रकरण// पीड़िता सदमे में अब तक नहीं हो पाया है 164 का बयान//कड़ियों को तलाश रही पुलिसतस्वीर: 21 एसपी संजीव कुमार संवाददाता 4 गोड्डाकस्तुरबा आवासीय विद्यालय प्रकरण में अब तक पीड़िता का बयान 164 के तहत पुलिस दर्ज नहीं कर पायी है. जबकि घटना के छह दिन बीत चुके हैं. कांड की अनुसंधानकर्ता मोनालिसा केरकट्टा द्वारा लड़की से सादे लिवास में केवल दो बार पूछताछ की गयी है. इस संबंध में एसपी का कहना है कि पीड़िता नाबालिग है और घटना को लेकर वह बेहद सदमे में है. जबतक वह सदमे से उबर नहीं जाती तब कि उससे 164 का बयान नहीं लिया जा सकता है. 164 के बयान में पीड़िता द्वारा बतायी गयी बातों को पुलिस द्वारा हुबहू दर्ज किये जाने का उल्लेख किया जाना होता है. जुबेनाइल एक्ट के तहत पीड़िता से बार बार बात नहीं की जा सकती है. इधर, पुलिस घटना से जुड़े कई तारों को तार-तार करने में लगी है. जिसमें कई पक्ष शामिल हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो पीड़िता के संदर्भ से जुड़े विभाग द्वारा अन्य लोगों के भी तार को खंगालने का काम किया जा रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि पूरे प्रकरण को पुलिस सुलझाने में कामयाब रहेगी. मामला संवेदनशील होने के कारण भी पुलिस मामले पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.—————————–” पीड़िता नाबालिग है और सदमे में है. इस कारण सीडब्लूसी जो चाइल्ड के लिए काम करती है कि कमेटी के समक्ष बयान कराया गया था. जुबेनाइल एक्ट के तहत नाबालिग के सदमें में रहने के कारण 164 का बयान नहीं कराया जा सकता है. पुलिस कई कड़ियों पर नजर बनाये हुए है. जल्द ही खुलासा हो जायेगा कि इस कड़ी से कौन-कौन जुड़े हुए हैं.- संजीव कुमार, एसपी,गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें