11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::: ??? ???????? ?? ???? ????

ओके::: तीन शिक्षकों का वेतन रोकाहिरणपुर/प्रतिनिधि. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी शुक्रवार को प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर में अनुपस्थित तीन सरकारी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी. जानकारी के अनुसार डीइओ द्वारा उक्त स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक मो.जमालुद्दीन सहित तीन सरकारी शिक्षक उपस्थित नहीं […]

ओके::: तीन शिक्षकों का वेतन रोकाहिरणपुर/प्रतिनिधि. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी शुक्रवार को प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर में अनुपस्थित तीन सरकारी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी. जानकारी के अनुसार डीइओ द्वारा उक्त स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक मो.जमालुद्दीन सहित तीन सरकारी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. वहीं डांगापाड़ा स्कूल पहुंच कर बच्चों के नामांकन व उपस्थिति का जायजा लिया. साथ ही एमडीएम को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. ——————————————बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा हिरणपुर/प्रतिनिधि. प्रखंड के तारापुर गांव में नवनिर्मित मंदिर में शुक्रवार को बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में भगवान राम-सीता व लक्ष्मण के साथ-साथ बजरंगबली की आकर्षक झांकी व गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया. इसके पश्चात् पुरोहित पुनित मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. अवसर पर भानुप्रताप साहा, प्रकाश पंडित, विजय साहा, कैलाश साहा, अंबिका साहा, अमरनाथ भगत आदि उपस्थित थे. फोटो- कुवांरी कन्याओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा —————————————— हिरणपुर में धर्मशाला का होगा निर्माणहिरणपुर/प्रतिनिधि. भागवत कथा की समाप्ति पर शुक्रवार को समिति की बैठक संयोजक दीपक कुमार साहा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संपन्न कथा व आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. वहीं हिरणपुर में धर्मशाला निर्माण के बारे में कई प्रस्ताव लिये गये. मौके पर सहदेव साहा, प्रमोद साहा, तपन ठाकुर, लक्ष्मी देवी, प्रदीप आर्य, राजेश पंडित आदि उपस्थित थे. फोटो- भागवत कथा समिति की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें