10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत विकास परिषद ने मनाया नववर्ष

भारत विकास परिषद ने मनाया नववर्ष भारत वासियों का है यह नववर्षप्रतिनिधि4सहरसा शहरस्थानीय शंकर चौक मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद व कोसी क्षेत्रीय नि:शक्त, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा नववर्ष दीप प्रज्वलन कर मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर भारत माता की तस्वीर व स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर फुल माला अर्पन […]

भारत विकास परिषद ने मनाया नववर्ष भारत वासियों का है यह नववर्षप्रतिनिधि4सहरसा शहरस्थानीय शंकर चौक मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद व कोसी क्षेत्रीय नि:शक्त, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा नववर्ष दीप प्रज्वलन कर मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर भारत माता की तस्वीर व स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर फुल माला अर्पन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कर्यक्रम को संबोधित करते डॉ बबन कुमार सिंह ने कहा कि हम भारत वासियों का नववर्ष विक्रम संवत से प्रारंभ होता है ऐसे में वर्ष का पहला दिन अति महत्वपूर्ण माना गया है. इसलिए इस दिन को सभी हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सदियों से मनाते आ रहे है. उन्होंने कहा भारत विकास परिषद नये वर्ष की शुभकामना देती है. शाखा कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा नववर्ष के मंगल बेला को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की परमपरा सदियों से रही है. आज हम सभी कार्यकर्ता एक साथ मिल बैठ नववर्ष का स्वागत कर रहे है. यह वर्ष जिले वासियों के लिए खुशियां लाये तथा सभी खुशी रहे. कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पी भाष्कर, सुमन कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, संरक्षक डॉ केएस ओझा, डॉ रतन कुमार, इन्द्रेश कुमार सिंह, बलराम जी, महानंद लाल दास, मोहन जी, उमेश कुमार, अवधेश राम, शत्रुधन साह, विश्वजीत पंडित, डॉ एसके अनुज, डॉ शिलेंद्र कुमार आदि ने अपना संबोधन दिया. अगले वर्ष वृहत रुप से नव वर्ष मनाने का संकल्प लिया. फोटो- भारत 12- शंकर चौक पर संस्था ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें