12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4…रघुनाथ अखाड़ा में नवाह्नपरायण यज्ञ शुरू

4…रघुनाथ अखाड़ा में नवाह्नपरायण यज्ञ शुरू 8जीडबलूपीएच 8-कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु8जीडबलूपीएच9- कलश में जल भरते श्रद्धालुरंका(गढ़वा). चैत नवरात्र के अवसर पर स्थानीय रघुनाथ अखाड़ा में नवाह्नपरायण यज्ञ का आयोजन किया गया. इसे लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा अखाड़ा से […]

4…रघुनाथ अखाड़ा में नवाह्नपरायण यज्ञ शुरू 8जीडबलूपीएच 8-कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु8जीडबलूपीएच9- कलश में जल भरते श्रद्धालुरंका(गढ़वा). चैत नवरात्र के अवसर पर स्थानीय रघुनाथ अखाड़ा में नवाह्नपरायण यज्ञ का आयोजन किया गया. इसे लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा अखाड़ा से निकलकर बाजार मुहल्ला, थाना मोड़ होते हुए बड़ा तालाब पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. वहां से पुन: सभी श्रद्धालु जय श्रीराम के जयघोष के साथ रघुनाथ अखाड़ा पहुंचे, जहां पंडित भोला पांडेय की उपस्थिति में कलश को स्थापित कराया गया. इस मौके पर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष उत्तम पांडेय ने बताया कि बिहार से आयी प्रवचनकर्ता मानस कोकिला शिरोमणिजी का मानस प्रवचन नौ दिन तक होगा. मौके पर बलराम पांडेय, किशोर कुमार, देव कुमार यादव, भिखारी पाल, धर्मेंद्र पाठक , मनोज चौरसिया, कार्तिक पांडेय, विवेक चौधरी, कुंदन कुमार चंद्रवंशी, व्यासमुनि पांडेय, मनीष मोदनवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें