7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता के खिलाफ सड़क पर उतरा झामुमो

स्थानीयता के खिलाफ सड़क पर उतरा झामुमोराज्य भर के सभी जिला मुख्यालय में सरकार का पुतला फूंकाकहा : सरकार का फैसला स्वीकार्य नहीं, खतियान हो आधारवरीय संवाददाता, रांची स्थानीयता पर कैबिनेट के फैसले के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ राज्य भर के सभी जिले में सरकार का पुतला फूंका गया़ झामुमो ने स्थानीयता के […]

स्थानीयता के खिलाफ सड़क पर उतरा झामुमोराज्य भर के सभी जिला मुख्यालय में सरकार का पुतला फूंकाकहा : सरकार का फैसला स्वीकार्य नहीं, खतियान हो आधारवरीय संवाददाता, रांची स्थानीयता पर कैबिनेट के फैसले के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ राज्य भर के सभी जिले में सरकार का पुतला फूंका गया़ झामुमो ने स्थानीयता के लिए खतियान को आधार बनाने की मांग की है़ झामुमो नेताओं का कहना है कि सर्वे सटेलमेंट को ही आधार बनाया जाये़ नेताओं का कहना था कि सरकार के फैसले का सड़क से सदन तक विरोध करेंगे़ इधर, राजधानी महानगर और बुद्धिजीवी मंच के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका़ महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजधानी में मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाये़ झामुमो नेता डॉ जावेद अहमद, अंतु तिर्की, हेमलाल कुमार, योगेंद्र राम, लालजी रमण, एजाज शाह, सुशीला एक्का, नितीन अग्रवाल, रंजीत कुमार, सिंकदर कुमार, सरजीत मिर्धा, रीमा तिर्की सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने सरकार के फैसले का समर्थन कियारांची. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने स्थानीयता को लेकर सरकार के फैसले का समर्थन किया है़ श्री सिंह ने कहा है कि सरकार ने 1985 का कट-ऑफ डेट तय कर अच्छा फैसला किया है़ सरकार ने सही कदम उठाया है़ इसमें समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें