नववर्ष पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2073 के शुभ अवसर पर स्थानीय आस्था मंदिर में श्रीराम सेवा संघ की ओर सेदीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की देर शाम किया गया. दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का नेतृत्व सौरभ सिंह प्रबल और संजय पटवा ने संयुक्त रूप से किया. पूरे मंदिर परिसर को दीपों से इस प्रकार सजाया गया कि दीपावली की तसवीर जीवंत हो गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में दूर-दराज से आये लोग भी उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम के अंत में संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह और संचालक आतिश सनातनी ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर अभिनव, भानु, आदित्य, सौरभ पांडेय, अंकित सिंह, राहुल राज, कुमार प्रतीक, रवि राज, सुमित यादव, मनीष राज आदि उपस्थित थे. फोटो:- 08 पूर्णिया 10परिचय:- दीपों से जगमगाया आस्था मंदिर —————————कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज आज पूर्णिया. गुलाबबाग के जवाहरलाल नेहरू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार से कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के कबड्डी खिलाड़ियों के बीच चैंपियनशिप को लेकर टूर्नामेंट का आगाज होगा. शाम पांच बजे पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की ओर से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर प्रख्यात डॉक्टर डी राम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट को लेकर सात जिलो के सभी खिलाडी पूर्णिया पहुंच चुके हैं. टूर्नामेंट से पहले शिवानीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों की ओर से स्काउट कर खिलाड़ियों का स्वागत किया जायेगा. टूर्नामेंट की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है. कबड्डी संघ के सचिव सुमित लोहिया ने बताया की शनिवार को उद्घाटन के बाद टॉस से खेल प्रारंभ होगा. पहले दिन में दिन-रात का टूर्नामेंट होगा. वहीं रविवार को केवल दिन में फाइनल मैच खेला जायेगा. उन्होंने बताया की इस टूर्नामेंट में पटना से संघ के कई वरिष्ठ खिलाड़ी और कोच भी उपस्थित रहेंगे. फोटो:- 08 पूर्णिया 12परिचय:- टूर्नामेंट के लिए तैयार पूर्णिया के खिलाड़ी
नववर्ष पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन
नववर्ष पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2073 के शुभ अवसर पर स्थानीय आस्था मंदिर में श्रीराम सेवा संघ की ओर सेदीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की देर शाम किया गया. दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का नेतृत्व सौरभ सिंह प्रबल और संजय पटवा ने संयुक्त रूप से किया. पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement