10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने आनंदलोक अस्पताल को पांच एकड़ भूमि देने का दिया नर्दिेश

मुख्यमंत्री ने आनंदलोक अस्पताल को पांच एकड़ भूमि देने का दिया निर्देशतसवीर पीआरडी की हैवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आनंद लोक अस्पताल के लिए रांची में अविलंब पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह आदेश उन्हाेंने तब दिया जब आनंद लाेक अस्पताल के सचिव देव कुमार सर्राफ शुक्रवार दाेपहर में […]

मुख्यमंत्री ने आनंदलोक अस्पताल को पांच एकड़ भूमि देने का दिया निर्देशतसवीर पीआरडी की हैवरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आनंद लोक अस्पताल के लिए रांची में अविलंब पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह आदेश उन्हाेंने तब दिया जब आनंद लाेक अस्पताल के सचिव देव कुमार सर्राफ शुक्रवार दाेपहर में प्राेजेक्ट भवन में उनसे मिलने गये थे. मुख्यमंत्री ने श्री सर्राफ काे आश्वासन दिया कि रांची में गरीबाें के लिए कम कीमत पर अगर वह अस्पताल खाेलना चाहते हैं ताे सरकार इस अस्पताल की स्थापना में पूरा सहयोग करेगी. इससे पूर्व श्री सर्राफ ने मुख्यमंत्री काे यह जानकारी दी कि कैसे उनका अस्पताल ट्रस्ट चलाता है आैर कम कीमत पर काेलकाता आैर रानीगंज में इलाज करता है. वह चाहते हैं कि झारखंड के लाेगाें काे भी इस अस्पताल का लाभ मिले. मुख्यमंत्री ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए उनके इस निर्णय का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को रांची शहर या इसके आसपास अस्पताल के लिए उपयुक्त जमीन चिह्नित करने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करने के वक्त उनके साथ वरिष्ठ नागरिक पीपी वर्मा भी थे.कोट मुझे पहले ऐसा लगता था कि झारखंड में काम हाेना काफी मुश्किल है. लेकिन आज जब मैं मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला ताे मेरी धारणा बदल गयी. पांच मिनट के भीतर मुख्यमंत्री ने निर्णय ले लिया आैर जमीन आबंटित करने का आदेश दे दिया. ऐसा मुख्यमंत्री मैंने पहली बार देखा है. ऐसी विनम्रता से पेश आये जिसका कल्पना मुश्किल है. मैं उनका आभारी हूं. मैं सभी काे आश्वस्त करता हूं कि जमीन आबंटन के तुरंत बाद जल्द से जल्द मैं अस्पताल निर्माण का काम आरंभ कर दूंगा. -देव कुमार सर्राफ, सचिव, आनंदलाेक अस्पताल, काेलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें