आज ही के दिन ब्रह्मा ने की थी सृष्टि की रचना विक्रम संवत साल 2073 का स्वागत लोगों ने किया स्वागत, हुए कई कार्यक्रम फोटो-हिसुआ/2कैप्शन-पथ संचलन में शामिल आरएसएस के स्वयंसेवक प्रतिनिधि4हिसुआशुक्रवार को भारतीय धर्म व संस्कृति के नये साल विक्रम संवत 2073 के शुभारंभ पर नगर में कई कार्यक्रम हुए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हिसुआ इकाई ने पथ संचलन निकाला जो टीएस कॉलेज से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया़ कार्यकर्ता गणवेश में निकले और इस नये साल को सभी को मनाने का संदेश दिया़ संचलन से पहले जिला संघ चालक प्रोफेसर मनुजी राय का बौद्धिक हुआ़ उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है़ आज ही से साल की शुरुआत होती है़ आज ही के दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी़ आज ही के दिन सूर्य अपनी प्रथम राशि में प्रवेश करते हैं. आज ही के दिन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था़ उन्होंने आज से जुड़े कई संदर्भों की बात की़ कार्यक्रम में खंड कार्यवाह शैलेंद्र कुमार प्रसून, नगर कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार, प्रमेंद्र कुमार, संजीत कुमार, सनोज कुमार, राज किशोर प्रसाद, नरेश प्रसाद आदि शामिल थे़ भारत माता के जयघोष और राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत गीत गाये गये़ इार नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में नये साल का स्वागत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया़ भैया-बहनों ने अल्पना और रंगोली बनायी. इस मौके पर डॉ हेडगेवार की जयंती मनायी़ प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को नये साल के मौके पर अच्छे कामों का संकल्प लेने और परहित के लिए काम करने का संदेश दिया़ मौके पर वार्षिक परीक्षा में बेहतर करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया़ विक्रम, विवेक, नीतीश, सूरज, अभय, सोनल, धति वर्मा, मोनू, राजीव आदि का पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया गया़ कार्यक्रम में उपायक्ष राज किशोर, प्रधानाचार्य शशिधर चौबे, आचार्य अजय, अनिल, अखिलेश, राजकुमार, राजेश, मनीष, शगुफ्ता व विल्किस आदि उपस्थित थे़
आज ही के दिन ब्रह्मा ने की थी सृष्टि की रचना
आज ही के दिन ब्रह्मा ने की थी सृष्टि की रचना विक्रम संवत साल 2073 का स्वागत लोगों ने किया स्वागत, हुए कई कार्यक्रम फोटो-हिसुआ/2कैप्शन-पथ संचलन में शामिल आरएसएस के स्वयंसेवक प्रतिनिधि4हिसुआशुक्रवार को भारतीय धर्म व संस्कृति के नये साल विक्रम संवत 2073 के शुभारंभ पर नगर में कई कार्यक्रम हुए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement