15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में आफत: आसमान से धूप नहीं आग की हो रही बारिश

गरमी में आफत: आसमान से धूप नहीं आग की हो रही बारिश शुक्रवार को भयानक गरमी से लोग हुए त्रस्त धूल ने बढ़ा दी राहगीरों की परेशानीप्रतिनिधि4सहरसा नगरजिले में भीषण गरमी से जनजीवन बेहाल हो गया है. शुक्रवार को तापमान में वृद्धि न होने के बावजूद लोग उमस भरी गरमी से परेशान रहे. मौसम विभाग […]

गरमी में आफत: आसमान से धूप नहीं आग की हो रही बारिश शुक्रवार को भयानक गरमी से लोग हुए त्रस्त धूल ने बढ़ा दी राहगीरों की परेशानीप्रतिनिधि4सहरसा नगरजिले में भीषण गरमी से जनजीवन बेहाल हो गया है. शुक्रवार को तापमान में वृद्धि न होने के बावजूद लोग उमस भरी गरमी से परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगी. शुक्रवार की सुबह आसमान साफ रही लेकिन सात बजे ही तेज धूप निकल आयी. दस बजते-बजते धूप ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. दोपहर के समय हो रही तेज धूप से लोग परेशान रहे. धूप से निजात पाने के लिए लोगों ने गमछे व छाते का सहारा लिया. सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. आसमान से धूप की जगह आग बरसने वाली स्थिति पैदा हो गयी है. दिनभर गर्म हवाओं के थपेड़ों ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है. अप्रैल में गरमी ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पूर्व से अधिक रहा तापमानबीते तीन दिनों से जारी तापमान में वृद्धि का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. दिन में निकली तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. सुबह 10 बजे से ही गरम हवा का दौर शुरू हो गया जो कि दिनभर जारी रहा, जिसके कारण कार्य दिवस होने के बावजूद दिनभर लोग कम ही घर से निकले. सड़कें और बाजार सूनसान रहे. तेज धूप और गर्म हवा के चलते तापमान दोपहर 12 बजे ही काफी ज्यादा अनुभव किया गया. ग्रामीण क्षेत्र में भी गरमी का प्रकोपग्रामीण इलाके में गरमी का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कम रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पारे की चाल तेज होने से गरमी का असर असहनीय होता जा रहा है. तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से दोपहर के समय पर सड़कों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही. जिससे लोगों को गरमी परेशान करने लगी है. शाम के बाद भी गरम हवाएं लोगों का तन झुलसाती रहीं. स्टॉल व गमछा से बचावगर्म हवा के थपेरे से बचाव के लिए महिलाओं व लड़कियों द्वारा चेहरे को स्टॉल से ढक लिया जाता है. जिससे चेहरे की नमी को गरमी में बचाने की कोशिश की जाती है. इसके अलावा पुरुष गमछा से चेहरे को बचा रहे है. धूल से हो रही है परेशानीगरम हवा के बीच उड़ने वाले धूल कण राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. धूल भरी हवा पैदल चलने वाले राहगीर व बाइक सवार के लिए परेशानी का सबब बन रही है. फोटो- गरमी 1- समाहरणालय के सामने खूद को धूप से बचा कर गुजरती युवतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें