बर्मामाइंस : बंदरों ने बंद कराया केपीएस ( दूबे -2)तीन बंदरों से मचाया उत्पात, वाइस प्रिंसिपल अौर एक बच्चे को काटा (फ्लैग)-प्रबंधन ने शुक्रवार स्कूल बंद का नोटिस साटा, शनिवार से पूर्ववत चलेंगी कक्षाएं संवाददाता 4 जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस कैंपस में घुसे तीन बंदरों के उछल-कूद मचाने की वजह से शुक्रवार को स्कूल बंद करना पड़ा. हालांकि बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी समय पर पहुंचे थे, लेकिन परिसर की स्थिति व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रबंधन ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया. प्रबंधन ने बंदरों के कारण स्कूल बंद करने का नोटिस लगा दिया. स्कूल में फिलहाल 2500 बच्चे हैं. नोटिस में शनिवार से रेगुलर क्लास की बात दर्ज है. स्कूल में छुट्टी होने की जानकारी बच्चों के परिजनों को भी फोन के जरिये ही दी गयी. स्कूल आने वाले सभी बच्चों को उसी वैन अौर अॉटो से सुरक्षित वापस भेजा गया. ——एक बच्चे अौर वाइस प्रिंसिपल को काटा स्कूल कैंपस में गुरुवार से ही बंदर पहुंच गये थे. गुरुवार को सिर्फ एक बंदर कैंपस में था. उसने दोपहर के समय वाइस प्रिंसिपल मंजुला कुमारी अौर छठी क्लास के एक छात्र को काट लिया. दोनों का इलाज कराया गया. शुक्रवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो कैंपस में तीन बंदरों को उछल-कूद मचाते देखा. इसके बाद प्रबंधन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया. ——–स्थानीय थाना अौर वन विभाग को सूचना स्कूल प्रबंधन ने बंदर की वजह से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी की सूचना थाना व वन विभाग को दी है. थाना प्रभारी ने स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि एक दिन के भीतर कैंपस को बंदरों से मुक्त करा लिया जायेगा. इसके लिए वन विभाग की भी मदद लेने की बात कही. —–वर्जन गुरुवार को ही एक बंदर स्कूल में पहुंच गया था. उसने एक बच्चे के साथ ही मुझे भी काट लिया. शुक्रवार को तीन बंदर कैंपस में घुस आये थे जिस वजह से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया. वन विभाग अौर थाना को जानकारी दी गयी है. -मंजुला कुमारी , वाइस प्रिंसिपल, केपीएस बर्मामाइंस
BREAKING NEWS
Advertisement
बर्मामाइंस : बंदरों ने बंद कराया केपीएस ( दूबे -2)
बर्मामाइंस : बंदरों ने बंद कराया केपीएस ( दूबे -2)तीन बंदरों से मचाया उत्पात, वाइस प्रिंसिपल अौर एक बच्चे को काटा (फ्लैग)-प्रबंधन ने शुक्रवार स्कूल बंद का नोटिस साटा, शनिवार से पूर्ववत चलेंगी कक्षाएं संवाददाता 4 जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस कैंपस में घुसे तीन बंदरों के उछल-कूद मचाने की वजह से शुक्रवार को स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement