20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के 6300 शिक्षकों को बिहार बोर्ड ने किया ब्लैकलिस्टेड

इंटर के 6300 शिक्षकों को बिहार बोर्ड ने किया ब्लैकलिस्टेड – इंटर मूल्यांकन में ये शिक्षक नहीं हुए थे शामिल, अगले साल भी रहेगा इन पर बैन संवाददाता4पटनाइंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शामिल नहीं होना उन शिक्षकों के लिए भारी पड़ गया, जिन्हाेंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. प्रदेश भर से ऐसे 6300 […]

इंटर के 6300 शिक्षकों को बिहार बोर्ड ने किया ब्लैकलिस्टेड – इंटर मूल्यांकन में ये शिक्षक नहीं हुए थे शामिल, अगले साल भी रहेगा इन पर बैन संवाददाता4पटनाइंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शामिल नहीं होना उन शिक्षकों के लिए भारी पड़ गया, जिन्हाेंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. प्रदेश भर से ऐसे 6300 शिक्षकों का नाम सामने आया है, जो इंटर के मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए. इन शिक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. ये शिक्षक अब अगले साल से इंटर के मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं समिति की ओर से इन शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग को भेजने की तैयारी चल रही है. साइंस और आटर्स में सबसे अधिक शिक्षक इंटर के मूल्यांकन के लिए लगभग 15 हजार शिक्षक लगाये गये थे. पांच अप्रैल तक मूल्यांकन समाप्त करने की समय सीमा भी समिति कार्यालय ने तय कर रखी थी. 15 हजार में 6300 शिक्षकों ने मूल्यांकन में योगदान ही नहीं दिया. सबसे अधिक मैथेमेटिक्स, केमेस्ट्री, हिस्ट्री, भूगोल, अकाउंटेंसी, हिंदी और इंगलिश के शिक्षकों की कमी थी. साइंस और आटर्स स्ट्रीम में तीन-तीन हजार शिक्षकों ने मूल्यांकन में याेगदान नहीं दिया. वहीं, कॉमर्स में 300 शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हुए. 12 शिक्षक हुए एक्सपेल्ड अभी तक इंटर के मूल्यांकन में 12 शिक्षकों को एक्सपेल्ड भी किया गया है. इन शिक्षकों के पास रोल नंबर, मोबाइल आदि पाये गये थे. वहीं, ये शिक्षक उत्तर पुस्तिका पर अधिक अंक देते हुए भी पकड़ाये गये थे. इसमें रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज के अलावा मोतिहारी के दो मूल्यांकन केंद्र भी शामिल हैं. मोतिहारी के जिला स्कूल से दो और मंगल सेमिनरी स्कूल से दो शिक्षकों को सचिव ने एक्सपेल्ड किया था. कोटजो शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं हुए और जो शिक्षक मूल्यांकन कार्य के दौरान एक्सपेल्ड किये गये, उन सभी पर समिति की परीक्षा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इन शिक्षकों को समिति ब्लैकलिस्टेड कर रही है. इन शिक्षकों को अब इंटर के मूल्यांकन में नहीं लगाया जायेगा. हरिहर नाथ झा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें