17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुरा में पंचायतवार मतदान केंद्रों की स्थिति

हसनपुरा में पंचायतवार मतदान केंद्रों की स्थिति191 बूथ, नौ सहायक बूथ तथा सात चलंत मतदान केंद्र बनाये गयेहसनपुरा. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2016 के दूसरे चरण में 28 अप्रैल को होनेवाले मतदान को ले प्रखंड की सभी 14 पंचायतों के 07 चलंत, 191 बूथ व 09 सहायक बूथों सहित कुल 207 मतदान केंद्र बनाये गये […]

हसनपुरा में पंचायतवार मतदान केंद्रों की स्थिति191 बूथ, नौ सहायक बूथ तथा सात चलंत मतदान केंद्र बनाये गयेहसनपुरा. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2016 के दूसरे चरण में 28 अप्रैल को होनेवाले मतदान को ले प्रखंड की सभी 14 पंचायतों के 07 चलंत, 191 बूथ व 09 सहायक बूथों सहित कुल 207 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें प्रखंड के 55 हजार 868 पुरुष, 49 हजार 576 महिलाएं व 02 थर्ड जेंडर सहित कुल 01 लाख 05 हजार 446 मतदाता अपनी-अपनी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि यथा 14 मुखिया, 14 ग्राम कचहरी के सरपंच, 20 पंचायत समिति के सदस्य, 21 ग्राम कचहरी के पंच तथा 101 ग्राम पंचायत के सदस्यों का चुनाव करेंगे. विदित हो कि स्क्रूटनी के दौरान ही विपक्ष में किसी अन्य अभ्यर्थी के नहीं होने के चलते 131 ग्राम कचहरी के पंच तथा 84 ग्राम पंचायतों के वार्ड पद के प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. पंचायत राज सहुली में बूथ संख्या 01-16 तक 16 बूथ तथा 02 सहायक बूथ सहित कुल 18 मतदान केंद्र, तेलकथु में बूथ संख्या 17-28 तक 12 बूथ व 01 सहायक बूथ सहित कुल 13 मतदान केंद्र, फलपुरा में बूथ संख्या 29-43 तक 14 बूथ व 01 चलंत बूथ सहित कुल 15 मतदान केंद्र, मंद्रपाली में बूथ संख्या 44-56 तक 13 बूथ व 01 सहायक बूथ सहित कुल 14 केंद्र, लहेजी में बूथ संख्या 57-71 तक 15 व 02 सहायक सहित कुल 17 केंद्र, हसनपुरा में बूथ संख्या 72-87 तक 15 बूथ व 01 चलंत बूथ सहित 16 केंद्र, अरंडा में बूथ संख्या 88-99 तक 10 बूथ, 02 चलंत बुथ व 01 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 13 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, पंचायत राज पियाउर में बूथ संख्या 100-113 तक 14 बूथ व 01 सहायक बूथ, गायघाट में बूथ संख्या 114-127 तक 14 केंद्र, उसरी-बुजुर्ग में बूथ संख्या 128-143 तक 16 केंद्र, शेखपुरा में बूथ संख्या 144-156 तक 13 बूथ व 01 सहायक बूथ सहित कुल 14 केंद्र, रजनपुरा में बूथ संख्या 157-169 तक 13 केंद्र, पकड़ी में बूथ संख्या 170-185 तक 16 केंद्र व पंचायत राज हरपुर-कोटवां में बूथ संख्या 186-198 तक 12 बूथ व 01 चलंत बूथ सहित कुल 13 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि जिस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 800 से अधिक है, वहा सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा जिस पंचायत में मतदान केंद्र के लिए सरकारी भवनों की कमी है, वहा चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस प्रकार पंचायत राज सहुली में 02, तेलकथु में 01, मंद्रपाली में 01, लहेजी में 02, अरंडा में 01, पियाउर में 01, शेखपुरा में 01 सहित कुल 09 बूथों पर सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, सरकारी भवन के अभाव में पंचायत राज फलपुरा में 01, हसनपुरा में 01, अरंडा में 02, शेखपुरा में 02 तथा पंचायत राज हरपुर- कोटवां में 01 मतदान केंद्र सहित कुल 07 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें