21 नियोजन इकाइयों पर होगी एफआइआर तीन दिनों के अंदर बीइओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संवाददाता, गोपालगंजनिगरानी द्वारा लगातार शिक्षक नियोजन इकाइयों से शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात मांगे गये. इसके बावजूद जिले की 21 शिक्षक नियोजन इकाइयों ने अब तक डीपीओ, स्थापना के कार्यालय को उससे संबंधित कागजात जमा नहीं किये हैं. इसके कारण नियोजित शिक्षकों के कागजात की जांच में परेशानी हो रही है. इसको लेकर पहले भी शिक्षक नियोजन इकाइयों की बैठक कई बार की जा चुकी है तथा पदाधिकारियों द्वारा कागजात को समय सीमा के अंदर जमा करने का निर्देश भी दिया जा चुका है. पर, कई नियोजन इकाइयाें ने अब तक कागजात जमा नहीं किये हैं. प्रखड गोपालगंज (शिक्षक नियोजन इकाई)ग्राम पंचायत राज रामपुर टेंगराही ग्राम पंचायत राज विशुनपुर पश्चिमीग्राम पंचायत राज बसडीला ग्राम पंचायत राज भितभेरवा प्रखंड सिधवलिया (शिक्षक नियोजन इकाई)ग्राम पंचायत राज महम्मदपुर ग्राम पंचायत राज अमरपुरा ग्राम पंचायत राज काशी टेंगराही ग्राम पंचायत राज लोहिजरा ग्राम पंचायत राज सुपौली ग्राम पंचायत राज बुधसी ग्राम पंचायत राज कुशहरी ग्राम पंचायत राज करसघाट ग्राम पंचायत राज बुचेया ग्राम पंचायत राज जलालपुर पखंड विजयीपुर (शिक्षक नियोजन इकाई)प्रखड नियोजन इकाई ग्राम पंचायत राज पगरा ग्राम पंचायत राज सरूपाई ग्राम पंचायत राज कुटिया ग्राम पंचायत राज कुशहरी ग्राम पंचायत राज बेलवा ग्राम पंचायत राज बघौरा क्या कहते हैं निगरानी पदाधिकारी शिक्षक नियोजन इकाइयों से अभिलेखों को संग्रहित करने को लेकर डीपीओ, स्थापना से कहा गया है. शीघ्र ही उनके द्वारा संग्रहित प्रपत्रों को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.क्या कहते है अधिकारी शिक्षक नियोजन इकाइयों से अभिलेखों को संग्रहीत करने को लेकर डीपीओ स्थापना से कहा गया है. शीघ्र ही उनके द्वारा संग्रहित प्रपत्रों को लेकर जरांच प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. अरुण कुमार, इंस्पेक्टर, निगरानीक्या कहते हैं अधिकारी जिले की सभी शिक्षक नियोजन इकाइयों को शिक्षकों के नियोजन से संबंधित मांगे गये प्रपत्रों को जमा करने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है. इसके बावजूद 21 शिक्षक नियोजन इकाइयाें ने अब तक कागजात जमा नहीं किये. इनके विरुद्ध संबंधित बीइओ को एफआइआर करने का निर्देश भी दिया जा चुका है. अब तक संबंधित बीइओ द्वारा कागजात जमा नहीं करनेवाली शिक्षक नियोजन इकाइयाें पर एफआइआर नहीं की गयी है. पुन: उन्हें तीन दिनों के अंदर उन पर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. एफआइआर दर्ज नहीं करानेवाले संबंधित बीइओ पर मामला दर्ज कराया जायेगा. संजय कुमार, डीपीओ, स्थापना, गोपालगंज
21 नियोजन इकाइयों पर होगी एफआइआर
21 नियोजन इकाइयों पर होगी एफआइआर तीन दिनों के अंदर बीइओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संवाददाता, गोपालगंजनिगरानी द्वारा लगातार शिक्षक नियोजन इकाइयों से शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात मांगे गये. इसके बावजूद जिले की 21 शिक्षक नियोजन इकाइयों ने अब तक डीपीओ, स्थापना के कार्यालय को उससे संबंधित कागजात जमा नहीं किये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement