22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल व श्रीरानवमी के दिन शराब बक्रिी पर रोक

सरहुल व श्रीरानवमी के दिन शराब बिक्री पर रोक : सरहुल व श्रीरानवमी पर्व को ले शांति समिति की बैठक हुई. दोनों पर्वो में निकलने वाले शोभायात्र के सफल संचालन व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को ले रणनीति बनी. प्रतिनिधि, गुमला सरहुल व श्रीरामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में शांति […]

सरहुल व श्रीरानवमी के दिन शराब बिक्री पर रोक : सरहुल व श्रीरानवमी पर्व को ले शांति समिति की बैठक हुई. दोनों पर्वो में निकलने वाले शोभायात्र के सफल संचालन व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को ले रणनीति बनी. प्रतिनिधि, गुमला सरहुल व श्रीरामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने निर्णय लिया गया़ कहा गया कि 10, 14 व 15 अप्रैल को देसी व विदेशी सभी शराब दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी. इसके लिए डीसी श्रवण साय व एसपी भीमसेन टुटी ने विशेष निर्देश जारी किया है. दोनों पर्व में शहर में शोभायात्रा निकाली जाती है, जो दिन से लेकर रात तक शहर का भ्रमण करती है. 10 अप्रैल को सरहुल पर्व को लेकर दिन के 10 बजे से संध्या सात बजे तक छोटी-बड़ी हर चार पहिया गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. 15 अप्रैल को श्रीरामनवमी पर्व को लेकर दिन के एक बजे से रात एक बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. शोभायात्र के दौरान बिजली सेवा बाधित रहेगी. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीएसपी कपिंद्र उरांव, बचनदेव कुजूर, एसडीओ केके राजहंस, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, बीडीओ उमेश कुमार स्वांशी, सीओ सुनील चंद्र, मुरली मनोहर प्रसाद, निर्मल गोयल, रवींद्र सिंह, सीताराम फोगला, शंभु चौरसिया, अशोक जायसवाल, सुबोध लाल, डोमन राम मोची, बदरी गुलशन, हेमलता देवी, तरनिका कच्छप, कौशलेंद्र जमुआर, सानू बहादुर, संजीव ऊर्वशी व कृष्णा राम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें