कुटुंबा में चाैथे दिन 265 नामांकन फोटो नंबर-25 से 50 तक – नामांकन करने वाले प्रत्याशी.प्रतिनिधि 4 अंबा(औरंगाबाद)पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को 265 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ, जिसमें 126 पुरुष व 139 महिलाएं हैं. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 24 पुरुष व 20 महिला, सरपंच के लिए 11 पुरुष व पांच महिला, पंचायत समिति सदस्य के लिए 21 पुरुष व 10 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 49 पुरुष व 75 महिला व पंच पद के लिए 21 पुरुष व 29 महिलाओं ने अपनी उम्मीदवारी जतायी है. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुखिया पद के लिए अंबा पंचायत से मधु देवी व सुशीला देवी, जगदीशपुर से नंदलाल दूबे उर्फ बबलू दूबे व बबन पांडेय, परता पंचायत से गिरधारी राम, अशोक चौधरी, मोहन पासवान, विजेंद्र पासवान व केदार राम, महराजगंज से प्रसिद्ध राम व अरविंद पासवान, दधपा से धनवती देवी व शीला देवी, भरौंधा से प्रभा देवी, कुटुंबा से वर्तमान मुखिया शकुंतला देवी, कर्मा बसंतपुर से रजिया खातून व विमला देवी, वर्मा से बसंत कुमार, रिसियप से पम्मी देवी व आशा देवी, बैरांव से संतोष कुमार सिंह, घेउरा से अनीता देवी, मटपा से रामपुकार पासवान, डुमरी से रवींद्र यादव व संडा पंचायत से उदय सिंह चंद्रवंशी समेत कुल 44 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कर्मा बसंतपुर से सुनीता सिंह, महराजगंज से मालती देवी, शंभुशरण महतो व रसीदा खातून और कुटुंबा से नंदकिशोर गुप्ता ने परचे भरे. सरपंच पद के लिए जगदीशपुर से रवींद्र सिंह, भरौंधा से पूनम देवी व अंबा से शंकुतला देवी आदि ने नामांकन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुटुंबा में चौथे दिन 265 नामांकन
कुटुंबा में चाैथे दिन 265 नामांकन फोटो नंबर-25 से 50 तक – नामांकन करने वाले प्रत्याशी.प्रतिनिधि 4 अंबा(औरंगाबाद)पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को 265 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ, जिसमें 126 पुरुष व 139 महिलाएं हैं. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 24 पुरुष व 20 महिला, सरपंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement