11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???? ???? ?? ???? ?? ???? ???????? ??????? ?? ?? ????

ओके::अधिक राशि की मांग को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने की बैठक08 अप्रैलफोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अधिक राशि लेने के विरोध में बैठे ट्रैक्टर मालिक प्रतिनिधि 4 महेशपुरप्रखंड के रोलाग्राम गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर मालिकों ने घाट डाक लेने वालों द्वारा चालान के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक की मांग […]

ओके::अधिक राशि की मांग को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने की बैठक08 अप्रैलफोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अधिक राशि लेने के विरोध में बैठे ट्रैक्टर मालिक प्रतिनिधि 4 महेशपुरप्रखंड के रोलाग्राम गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर मालिकों ने घाट डाक लेने वालों द्वारा चालान के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक की मांग करने के विरोध में बैठक की. उल्लेखनीय है कि इसी विषय को लेकर छह अप्रैल बुधवार से रोलाग्राम पंचायत के पांच घाटों बागान घाट हाटपाड़ा, बेड़ाटोला घाट, घाटचोरा घाट, चंडालमारा घाट तथा कैराछत्तर घाट से स्थानीय ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूरों ने बालू उठाव बंद कर दिया है. ट्रैक्टर मालिक रहीम अंसारी, उत्तम मंडल, गौतम पाल, रिंकू मंडल, मकबूल अंसारी, सुभाष मंडल, अमित कुमार पंडित सहित अन्य ने बताया कि इस विषय को लेकर घाट डाक लेने वालों द्वारा किसी प्रकार की बातचीत की पहल भी नहीं की जा रही है. ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूरों ने इस समस्या का समाधान नहीं होने पर उपायुक्त पाकुड़ से मिलकर शिकायत करने की बात कही है. इस संबंध में रोलाग्राम में उपस्थित बालू घाट डाक लेने वाले के कर्मियों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ट्रक या ट्रैक्टर में लोड किए गए बालू की मात्रा के हिसाब से निर्धारित राशि का चालान दिया जाता है. 100 सीएफटी बालू का 430 रुपया तथा 400 सीएफटी बालू का 1720 रुपए लिया जाता है. क्या है विवाद की वजह ट्रैक्टर मालिक तथा ट्रकों में 100 तथा 400 सीएफटी बालू लोड करने के लिए राशि निर्धारित है. लेकिन ट्रक व ट्रैक्टरों में इससे अधिक मात्रा में बालू लोड किया जाना ही, घाट डाक लेने वालों तथा ट्रैक्टर मालिकों के बीच ताल-मेल नहीं बैठने की मुख्य वजह मानी जा रही है. हकीकत तो यह है कि प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाले अधिकतर बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टरों को निर्धारित मात्रा से अधिक बालू लोड कर ले जाते हुए अक्सर देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें