10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? … ?????? ?? ?????????? ??????? ??? ???? ?????? ???????? ????

लीड … झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पार्टी सुप्रीमो शिबूसरकार सचेत हों वरना बाहर नहीं जाने देंगे कोयला व लोहा इसके साथ दुमका की खबर लगाएंफोटो हेड:::: स्थानीयता नीति को त्रुटिपूर्ण बताया, 1932 के खतियान के आधार नीति लागू करने की मांग कीफोटो : 08 जाम 08,09प्रतिनिधि 4 फतेहपुरराज्य में खनिज संपदा का भंडार […]

लीड … झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पार्टी सुप्रीमो शिबूसरकार सचेत हों वरना बाहर नहीं जाने देंगे कोयला व लोहा इसके साथ दुमका की खबर लगाएंफोटो हेड:::: स्थानीयता नीति को त्रुटिपूर्ण बताया, 1932 के खतियान के आधार नीति लागू करने की मांग कीफोटो : 08 जाम 08,09प्रतिनिधि 4 फतेहपुरराज्य में खनिज संपदा का भंडार है. यहां के खनिज से पूरे देश के कल-कारखाने चलते हैं. लेकिन खनिज की खुदाई से गांव व जंगल उजड़ जाते हैं. जिस ओर सरकार का ध्यान नहीं है. ऐसी स्थिति में आने वाली पीढ़ी के हक, विस्थापितों के अधिकार और आमजन की रक्षा के लिए एक बार फिर झामुमो आंदोलन करेगा. यह बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कही. मौका था फतेहपुर डाकबंगला में नाला विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का. उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार नहीं सचेत हुई तो राज्य से कोयला, लोहा का निर्यात बंद कर देंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष परेश प्रसाद यादव ने किया. नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि जमीन की कीमत दिनों दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन झारखंड की सरकार ने एक पूंजीपति को जमीन दिलाने के लिए करोड़ों की जमीन का मोल लाखों कर दिया, जो भारत वर्ष की पहली घटना है. भाजपा सरकार यहां की जनता को उसके घर से बेदखल करने को आमदा है. झामुमो का बुनियाद ही आंदोलन है. उन्होंने स्थानीयता नीति को त्रुटिपूर्ण बताते हुए कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर ही नीति लागू होनी चाहिए अन्यथा मूलवासी व आदिवासी छले जायेंगे. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने कहा कि झामुमो भविष्य में भयंकर आंदोलन करेगा. झामुमो न तो विकास विरोधी है न ही उद्योग विरोधी. हमारी लड़ाई जमीन अधिग्रहण से है, ताकि यहां के जमीन का अधिग्रहण न हो और लीज हो. ताकि जमीन भी सुरक्षित रहे और लोगों को काम भी मिल सके. इस अवसर पर जयशर मुर्मू, अपिश्वर हेंब्रम, कुतुबुद्दीन हक, अतावर हक, सावित्री मुर्मू, भुलू कोल सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, जिप सदस्य भुलू कोल व सावित्री मुर्मू, जनहित फाउंडेशन के महफुज आलम, केंद्रीय समिति सदस्य जमरुद्दीन अंसारी, बोड़ो सोरेन, राजेश प्रसाद मंडल, वकील सोरेन, दिलीप बाउरी, छोटेलाल हेंब्रम, वीरेंद्र किस्कू , शेलेन हेंब्रम, राजेश यादव, मनोज चौधरी, दानीनाथ महतो, रामेश्वर किस्कू, आनंद चौधरी, अशोक सेन, मंटु कोल, सुनील हेंब्रम, नकुल सोरेन, सेवाधन मरांडी, प्रकाश महतो, रियाज अंसारी, मनोज मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें