ओके :: मौसम. अप्रैल माह में लोगों को सताने लगी गरमी, बढ़ी परेशानी// तीन दिनों में छह डिग्री चढ़ा पारा इंट्रो : अप्रैल माह में मौसम के बदले मिजाज व चढ़े पारा से जिलेवासी हलकान हैं. दिन ब दिन बढ़ रहे पारा से लोगों खासे चिंतित हैं. सुबह दस बजे के बाद लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. दोपहर में चिलचिलाती धूप के कारण सड़कें सूनी दिखने लगती है. फोटो स्लग : दोपहर होते ही सूनी हो जाती है सड़केंतसवीर: 05 व 06 लू चलने के बाद दोपहर में सड़कों का नजाराप्रतिनिधि4 गोड्डामौसम के मिजाज में आये बदलाव के कारण अप्रैल माह में ही लोगों को गरमी सताने लगी है. पिछले तीन दिन में छह डिग्री पारा चढ़ने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूल से घर लौटनेवाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. दोपहर होते ही सड़कें सूनी होने लगती है. अप्रैल के पहले सप्ताह में भीषण गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तापमान में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. दिन ब दिन तापमान में वृद्धि लगातार देखी जा रही है. बढ़ी गरमी व पछिया हवा के साथ चल रही लू के थपेड़ों से दोपहर में लोग घरों में दुबके रहते हैं. आलम यह है कि सुबह दस बजे के बाद ही सडकों पर निकलना दुभर हो जाता है. दस बजे के बाद ही कड़ी धूप के कारण सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो जाता है. बमुश्किल से ही लोग सड़को पर निकलते है. लगातार तापमान में हुई बढ़ोतरी से चिंता बढ़नी शुरू हो गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा कोर्डिनेटर सुरेश तिर्की ने बताया कि 05 अप्रैल को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, छह को 37 डिग्री तथा 07 व 08 अप्रैल को जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया है. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है. तीन से चार दिनों में छह डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जो लोगों परेशान करने वाला है. विशेषकर स्कूल व काॅलेज आने जाने वाले बच्चे व बच्चियों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि यही हाल रहा तो मई व जून की चिंता लोगों को सताने लगी है. विभाग की मानें तो अभी पछुआ हवा के कारण गर्म व लू भरी हवाएं चल रही है.
BREAKING NEWS
??? :: ????. ?????? ??? ??? ????? ?? ????? ??? ????, ???? ???????// ??? ????? ??? ?? ?????? ???? ????
ओके :: मौसम. अप्रैल माह में लोगों को सताने लगी गरमी, बढ़ी परेशानी// तीन दिनों में छह डिग्री चढ़ा पारा इंट्रो : अप्रैल माह में मौसम के बदले मिजाज व चढ़े पारा से जिलेवासी हलकान हैं. दिन ब दिन बढ़ रहे पारा से लोगों खासे चिंतित हैं. सुबह दस बजे के बाद लोग घरों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement