16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::108 ??????? ? ??????? ?? ?????? ??? ???? ??????

ओके::108 कन्याओं व महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा फ्लैग-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू प्रतिनिधि 4 दुमका/सरैयाहाटशहर के डंगालपाड़ा स्थित श्रीश्री 108 दीनानाथ मंदिर में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुहल्ले की 108 कन्याओं व महिलाओं ने विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली और […]

ओके::108 कन्याओं व महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा फ्लैग-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू प्रतिनिधि 4 दुमका/सरैयाहाटशहर के डंगालपाड़ा स्थित श्रीश्री 108 दीनानाथ मंदिर में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुहल्ले की 108 कन्याओं व महिलाओं ने विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली और नगर भ्रमण किया. इसके बाद खुटाबांध तालाब से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंची. यहां विधि व अनुष्ठानपूर्वक सभी कलशों की स्थापना की गयी. सेवायत्त लक्ष्मी कुमारी द्वारा आयोजित इस ज्ञान यज्ञ में देर शाम कथावाचक पंडित संजयानंद जी महाराज ने प्रवचन दिया. यहां प्रतिदिन 14 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और संध्या 6.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रवचन किया जायेगा. सत्यकर्म ही श्रीमद भागवत कथा का महात्मय: पंडित फणिभूषण जी महाराजसत्यकर्म ही श्रीमद्भागवत कथा का महात्मय है. ज्ञान, भक्ति और वैराग्य ही कथा का मूल सूत्रधार है. यह बातें पंडित फणिभूषण जी महाराज ने सरैयाहाट के चिंहुटिया स्थित भुवनेश्वरनाथ मंदिर में बसंती नवरात्र के 10वें वर्ष पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ में कही. उन्होंने आगे कहा कि कलयुग में ज्ञान व वैराग्य को कोई पूछने वाला नहीं. 16 अप्रैल तक चलने वाले इस महायज्ञ का आयोजन शुक्रवार को भक्त रामकिंकर यादव की अगुआई में की गयी. इस अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चिहुंटिया व नीमाटांड गांव स्थित नदी से जलभर कर वापस यज्ञ स्थल पहुंची. यहां पंडित फणिभूषण जी महाराज और बनारस के पंडित आचार्य सुजीत शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की. इस अवसर पर झांकी भी निकली. जिसमें स्थानीय कलाकार विभिन्न देवी-देवताओं के रूम में नजर आये. ………………………..फोटो 08 सरैयाहाट 1, 2 व 3………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें