पांच हजार की आबादी बिजली से वंचित अमौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अधांग पंचायत के ज्यादातर गांव आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. प्रखंड के कुछ हिस्से में जहां बिजली की रोशनी जल रही है, तो दूसरी ओर इन इलाकों में शाम ढलते ही घुप्प अंधेरा छा जाता है. ऐसे में रोशनी का एकमात्र सहारा ढिबरी और लालटेन ही है. यहां के लोगों को मोबाइल तक चार्ज करने के लिए पड़ोस के गांव का रूख करना पड़ता है. बिजली के अभाव में बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है. पंचायत वासियों ने बताया कि पंचायत के अधांग, बकरा, सोनागंज, चुनीया टोला, महलदार टोला, टोला खर्चा, साहू टोला, मोची टोला एवं झाई टोला पश्चिम टोल में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं आयी है. क्षेत्र की आबादी 5000 के करीब है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगायी गयी. लेकिन आश्वासन तो मिला, पर बिजली नहीं आयी. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के अन्य गांवों में बिजली जल रही है. स्थानीय अब्दुल बहाब, मंसूर आलम, मनुरउद्दीन, आलमगीर, मुश्ताक, शिराज, मरगुफ, रूसतम, शंकर राय, सुरेन महलदार, लाल चंद साह आदि समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पत्र लिख कर बिजली सुविधा दिलाने की मांग की है.
पांच हजार की आबादी बिजली से वंचित
पांच हजार की आबादी बिजली से वंचित अमौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अधांग पंचायत के ज्यादातर गांव आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. प्रखंड के कुछ हिस्से में जहां बिजली की रोशनी जल रही है, तो दूसरी ओर इन इलाकों में शाम ढलते ही घुप्प अंधेरा छा जाता है. ऐसे में रोशनी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement