22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब प्रभात करायेगा सस्ते में जांच

लायंस क्लब प्रभात करायेगा सस्ते में जांचक्लब द्वारा रेडियम रोड में खोला गया लायंस प्रभात पैथोलैब रांची. लायंस क्लब आॅफ रांची प्रभात द्वारा रेडियम रोड में लायंस प्रभात पैथोलैब का शुभारंभ 10 अप्रैल को होगा़ उदघाटन कंचन सिंह व योगदा सत्संग के महासचिव स्वामी स्मरणानंद गिरि सुबह 10 बजे करेंगे़ क्लब के काशीप्रसाद कनाेई व […]

लायंस क्लब प्रभात करायेगा सस्ते में जांचक्लब द्वारा रेडियम रोड में खोला गया लायंस प्रभात पैथोलैब रांची. लायंस क्लब आॅफ रांची प्रभात द्वारा रेडियम रोड में लायंस प्रभात पैथोलैब का शुभारंभ 10 अप्रैल को होगा़ उदघाटन कंचन सिंह व योगदा सत्संग के महासचिव स्वामी स्मरणानंद गिरि सुबह 10 बजे करेंगे़ क्लब के काशीप्रसाद कनाेई व माधो लाखोटिया ने बताया कि जांच फीस बाजार से 30 से 40 प्रतिशत कम तय की गयी है़ एक सप्ताह तक निर्धारित दर में भी 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी़ पैथोलॉजिस्ट डॉ निशा माहेश्वरी देखरेख करेंगी. उन्होंने कहा कि पैथालॉजी को शुरू करने के लिए सदस्यों ने पैसा एकत्र किया है़ हमारा उद्देश्य कम कीमत में लोगों को जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है़ डॉ एमसी खेतान को इसका संयोजक बनाया गया है़ सेंटर का लाभ अगर लोगों को मिलने लगेगा, तो बड़ा सेंटर स्थापित किया जायेगा़ इसमें एक्सरे, सीटी की जांच भी उपलब्ध करायी जायेगी़ मौके पर दाउलाल मोहता, प्रकाश अरोड़ा, रोहित पोद्दार, आशीष नेमानी, सुनील मोदी, वरुण भाटिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें