टॉप बाक्स…अप्रैल में जून की गर्मी, दुमका में 41 डिग्री तक पहुंचा पारा न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस संवाददाता 4 दुमकाउपराजधानी दुमका का पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही जून की तपती दुपहरी का अहसास होने लगा है. शुक्रवार को दोपहर बारह बजे के बाद अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. हटिया का दिन होने के बावजूद भी बाजार में भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आये. हालांकि बीती रात तेज हवाएं चली थी, जिसके बाद लोगों को राहत मिली थी और उम्मीद थी कि दिन में बारिश होगी, लेकिन दोपहर बाद तक दिन चढ़ने के साथ पारा भी चढ़ता रहा. ————-अभी नहीं मिलेगी राहतराष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र नयी दिल्ली से प्राप्त ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों में इस गरमी और तीखी धूप से राहत मिलने की उम्मीद नही है. शनिवार को आंशिक तौर पर बादल जरुर छाये रहेंगे, पर बारिश के कोई आसार नहीं जताये गये है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.————–चौक -चौराहों में चालू हो प्याऊसामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह बिट्टू और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता प्रकाश प्रसाद ने दुमका शहर और आसपास के प्रमुख चौक चौराहों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. इन्होंने कहा कि अभी इतनी भीषण गरमी पड़ रही है. जिसमें लोगों को परेशानी हो रही है. चौक चौराहों में प्याऊ रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी और राहगीरों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा. नगर परिषद द्वारा बनाये गये वाटर पोस्ट को भी दुरुस्त कराने का अनुरोध इन्होंने किया है.————–फोटो101 एवं 102
BREAKING NEWS
??? ?????…?????? ??? ??? ?? ?????, ????? ??? 41 ?????? ?? ?????? ????
टॉप बाक्स…अप्रैल में जून की गर्मी, दुमका में 41 डिग्री तक पहुंचा पारा न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस संवाददाता 4 दुमकाउपराजधानी दुमका का पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही जून की तपती दुपहरी का अहसास होने लगा है. शुक्रवार को दोपहर बारह बजे के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement